Bhojpuri Horror Films: हिंदी सिनेमा में आज तक आपने कई हॉरर फिल्में देखी होंगी जो आपको एक झलक में डरा डालती हैं. लेकिन आज हम आपको हिंदी फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि उन भोजपुरी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको आप भूल कर भी अकेले मत देखिएगा. जी हां मोंजुलिका से लेकर नागिन की कहानियां तो आपके बहुत सुनी हैं. लेकिन भोजपुरी जगत में बनी ये फिल्में आपके रोंगटे खड़े कर देंगी. इन दिनों अगर आप कोई बेहतरीन हॉरर फिल्म देखना चाहते हैं.तो आपकी इस मुसीबत का हल हम आपके लिए लेकर आ चुके हैं. इन फिल्मों में आपको फुल हॉरर और सस्पेंस का तड़का देखने को मिलेगा. तो चलिए देर न करते हुए देखिए चुनिंदा भोजपुरी हॉरर फिल्म की लिस्ट.



बैरी कंगना
जब भी भोजपुरी जगत में कामयाब हॉरर फिल्म की बात होती है तो कुणाल और मीरा माधुरी की फिल्म बैरी कंगना का नाम टॉप पर आता है. बैरी कंगना 1992 में रिलीज हुई थी. और इस फिल्म ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज किया जा चुका है जिसमें रवि किशन और काजल राघवानी की जोड़ी देखने को मिली थी.



बलमा बिहारवाला 2
2016 में रिलीज हुई यह हॉरर फिल्म दर्शकों को डर से रूबरू करवाती नजर आई थी. बलमा बिहार वाला नाम सुन लोगों को लगा कि ये रोमांटिक फिल्म होगी लेकिन जैसे ही दर्शक सिनेमाघर में पहुंचे तो इस फिल्म ने डर का माहौल पैदा कर दिया. इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू और पाखी हेगड़े की जोड़ी जमी थी, जिसने पर्दे पर दर्शकों को खूब डराया.




बाप रे बाप
हॉरर कॉमेडी फिल्म बाप रे बाप ने भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. आंचल सोनी की ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी. साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया है.



 


ये भी पढ़ें:- Shraddha Arya की शादी को हुए छह महीने, सिक्स मंथ एनिवर्सरी पर पति Rahul Nagal ने दिया रोमांटिक गिफ्ट