Bhojpuri Song: Amrapali Dubey की डिजिटल जवानी पर आया Nirahua का दिल, वायरल हुआ वीडियो
Bhojpuri News: निरहुआ और आम्रपाली दुबे की बढ़ती फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. निरहुआ अम्रपाली दुबे के गाने हर फिल्मी पार्टियों का हिस्सा बने रहते हैं.

Nirahua And Amrapali Dubey Hot song Going Viral: निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने सोशल मीडिया से लेकर भोजपुरी जगत में कोहराम मचा रखा है. यह दोनों सितारे जब भी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आते हैं तो चाहने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. निरहुआ (Nirahua)और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की केमिस्ट्री भोजपुरी जगत की बेस्ट जोड़ियों में से एक है. उनकी केमिस्ट्री को देख फैंस उन्हें नंबर वन जोड़ी का टैग दे चुके हैं. आम्रपाली दुबे की मदहोश अदाएं केवल निरहुआ के दिल को घायल नहीं करती बल्कि फैंस के दिलों पर भी सीधा वार करती हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की बढ़ती फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. निरहुआ अम्रपाली दुबे के गाने हर फिल्मी पार्टियों का हिस्सा बने रहते हैं.
निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक ऐसा ही गाना सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है और इस गाने का टाइटल डिजिटल जवानी रखा गया है. 2 साल पहले रिलीज हुए इस गाने ने रोमांटिक अंदाज में डिजिटल जवानी का मतलब समझाया है. एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे की निगाहों में खोए हुए नजर आ रहे हैं.
वेव म्यूजिक पर रिलीज हुए इस गाने ने 4.1 मिलियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. निरहुआ का डेरिंग अंदाजा अम्रपाली दुबे की हसीन जवानी इस वीडियो में खुलकर सामने आई है. 34000 लोगों ने इस गाने पर लाइक और कमेंट की बरसात की है. यह गाना फिल्म रोमियो राजा का है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है.
यह भी पढ़ें- Aamir Khan ने बेटे आजाद के साथ बारिश में खेला फुटबॉल, मानसून में दिखी पिता-बेटे की बॉन्डिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

