भोजपुरी फिल्म इंड्स्ट्री आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. मनोज तिवारी की फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला और रविकिशन की फिल्म पंडित जी बताई न बियाह कब होई से एक बड़ा उलटफेर हुआ था. जिस कारण सालों से ठप पड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री चल निकली. लोग सिनेमाघरों में टूट पड़े. इस दौर से ही भोजपुरी फिल्मों में आइटम डांस खूब हिट होने लगे. भोजपुरी भाषा से बिल्कुल अंजान संभावना सेठ इसी दौर में भोजपुरी में आइटम डांस क्वीन के तौर पर उभरीं.
12 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र में संभावना सेठ का जन्म हुआ. उन्होंने मॉडलिंग और टेलीविजन से अपने करियर को शुरुआत की. बॉलीवुड में भी उनके कुछ छोटे-मोटे रोल मिले लेकिन करियर चल नहीं पा रहा था. ऐसे में संभावना सेठ ने भोजपुरी फिल्मों का रुख किया. डांसर के तौर पर संभावना में बचपन से ही काफी प्रतिभा थी. अपने डांसिंग टैलेंट से उन्होंने जल्द ही भोजपुरी के दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया. संभावना सेठ भोजपुरी की नंबर 1 आइटम डांसर के तौर पर उभरीं.
इसके बाद उन्होंने बिग बॉस में भी लोकप्रियता पाई. लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री ने संभावना सेठ के करियर को काफी मजबूती दी. हाल ही में संभावना सेठ एक दुखद वजह से चर्चा में हैं. उनके पिता की कोरोना के कारण मौत हो गई. संभावना का आरोप है कि दिल्ली के जिस अस्पताल में उनके पिता का इलाज हो रहा था उन्होंने जानलेवा लापरवाहियां की हैं. संभावना इस मुद्दे से जुड़े पोस्ट लगातार डाल रही हैं. वो कानूनी लड़ाई भी लड़ने का मन बना चुकी हैं. बहरहाल संभावना सेठ अब भोजपुरी की गिनी चुनी फिल्मों में ही डांस करती नजर आती हैं. लेकिन उनके सक्सेस में भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा योगदान है.