भोजपुरी सिंगर समर सिहं का रैप सॉन्ग ‘कौन था’ Youtube पर मचा रहा धूम, व्यूज 3 लाख के पार
भोजपुरी स्टार और सिंगर समर सिहं का रैप सॉन्ग ‘कौन था टेंशन मत लो मैं था’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी में रिलीज हुआ है. इस गाने को समर सिंह ने खुद गाया है. वहीं छोटू यादव ने इसे लिखा है. वीडियो सॉन्ग में म्यूजिक गुलाम रवि में दिया है और निर्देशन संदीप राज उर्फ राज ने किया है.
![भोजपुरी सिंगर समर सिहं का रैप सॉन्ग ‘कौन था’ Youtube पर मचा रहा धूम, व्यूज 3 लाख के पार Bhojpuri singer Samar Singh's rap song 'Kaun Tha Tension Don't Take' is making a splash on Youtube भोजपुरी सिंगर समर सिहं का रैप सॉन्ग ‘कौन था’ Youtube पर मचा रहा धूम, व्यूज 3 लाख के पार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/29163436/samar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड फिल्मों की तरह ही भोजपुरी सिनेमा भी अब अपनी खास जगह बना चुका है. लोग भी भोजपुरी सॉन्ग को काफी पसंद करते हैं. बता दें कि भोजपुरी स्टार्स या सिंगर्स के गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त हिट हो रहे हैं. फिलहाल भोजपुरी सिंगर समर सिंह का नया वीडियो सॉन्ग ‘ कौन था टेंशन मत लो मैं था’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
समर सिंह ने खुद गाया है गाना
स्टाइलिश स्टार समर सिहं का रैप सॉन्ग ‘ कौन था टेंशन मत लो मैं था’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी में रिलीज हुआ है. इस गाने को समर सिंह ने खुद गाया है. वहीं छोटू यादव ने इसे लिखा है. वीडियो सॉन्ग में म्यूजिक गुलाम रवि में दिया है और निर्देशन संदीप राज उर्फ राज ने किया है. मुकेश माइकल ने इसे कोरियोग्राफ किया है और पप्पू वर्मा ने वीडियो एडिट किया है.
दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है म्यूजिक वीडियो
इस वीडियो स़ॉन्ग में समर सिंह लाल रंग का चश्मा पहने हुए रैप कर रहे हैं. म्यूजिक वीडियो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक इस म्यूजिक वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)