Bhojpuri Song: अवधेश प्रेमी के गाने हई तोर दुनो इंडिकेटर ने मचाया बवाल, वायरल वीडियो देख झूम उठे फैंस
Awdhesh Premi Yadav Viral Video: साल बाद भी इस गाने को सुनना लोग खूब पसंद करते हैं. इस गाने का टाइटल हई तोर दुनो इंडिकेटर दिया गया है.
![Bhojpuri Song: अवधेश प्रेमी के गाने हई तोर दुनो इंडिकेटर ने मचाया बवाल, वायरल वीडियो देख झूम उठे फैंस Bhojpuri song 2022 Awdhesh Premi Yadav Dance Video Hai Tor Duno Indicator Gana Bhojpuri Song: अवधेश प्रेमी के गाने हई तोर दुनो इंडिकेटर ने मचाया बवाल, वायरल वीडियो देख झूम उठे फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/6954456fcd0033ee83fb4015996f1020_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Awdhesh Premi Yadav Dance Video: भोजपुरी जगत में आए दिन तड़कते भड़कते गाने रिलीज होते नजर आते हैं. ऐसा हो एक गाना है अवधेश प्रेमी यादव (Awdesh Premi yadav) का भी है. 2018 में रिलीज हुए इस गाने ने आज भी फिल्मी गलियारों ने धूम मचा रखी है. 4 साल बाद भी इस गाने को सुनना लोग खूब पसंद करते हैं. इस गाने का टाइटल हई तोर दुनो इंडिकेटर दिया गया है. इस गाने ने आंकड़ों के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. एक या दो मिलियन नहीं इस गाने ने 189 मिलियन व्यूज इकट्ठे किए हैं. जी हां इस गाने की बढ़ती लोकप्रियता को देख अवदेश प्रेमी भी काफी खुश हैनर वो अक्सर अपने फैंस को अपनी कामयाबी के शुक्रियादा करते नजर आते हैं.
वायरल वीडियो की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं. अवधेश की कामयाबी के पीछे उनके फैंस का प्यार है. वहीं बात करें इस सुपरहिट सॉन्ग की तो बता दें अवधेश प्रेमी के इस गाने के लिरिक्स विक्की विशाल ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने का म्यूजिक एम एम ब्रदर्स ने दिया है.
भीगी भागी हीरोइन को साड़ी में देख अवधेश प्रेमी का दिल फिसला फिसला नजर आ रहा है. लंबे वक्त बाद भी इस गाने की वही धूम मचना आम बात नहीं है. क्योंकि इन दिनों हररोज हजारों गाने रिलीज हो रहे हैं. लेकिन इस भीड़ भाड़ वाले मैदान में पुराने खिलाड़ियों की बात हो कुछ ओर होती है
ये भी पढ़ें:- Dharmendra Affair: कभी धर्मेंद्र का इस एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा था नाम, हेमा को जब पता चली ये बात तो जानिए क्या हुआ?
ये भी पढ़ें:- Entertainment News Live Updates: भारी भरकम बजट, बड़ी स्टारकास्ट, फिर भी चारो खाने चित हुई सम्राट पृथ्वीराज, कैंसल हो रहे शो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)