Bhojpuri Video Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बना चुके एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज के समय में फैंस के दिलों पर राज करते हैं. अपनी कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान कायम करने वाले अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav)  ने अपने करियर को बनाने के लिए बेहद मेहनत की है. बताया जाता है कि खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav)  एक समय पर अपना खर्च चलाने के लिए सड़क किनारे लिट्टी चोखा बेचा करते थे. 


हालांकि फिर खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav)  ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और उनकी किस्मत पूरी तरह बदल गई. उन्होंने भोजपुरी हिट फिल्मों के साथ-साथ सुपरहिट गानों में काम किया है. उनके गानों की लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं है. मिलियन व्यूज उनके लगभग हर सॉन्ग पर होते हैं.



खेसारी लाल फिल्मों से ज्यादा अपने सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. उनके गाने यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी वायरल होते रहते हैं. इन दिनों भी उनका एक ऐसा ही धमाकेदार भोजपुरी सॉन्ग यूट्यूब पर दर्शकों को दीवाना बना रहा है. गाने में खेसारी लाल का अंदाज और दमदार डांस देखने को मिल रहा है. जिसकी तारीफ लोग कमेंट करके कर रहे हैं. गाने में खेसारी लाल के साथ दो एक्ट्रेस रानी और रक्षा गुप्ता भी नजर आ रही हैं. जो अभिनेता के साथ डांस करती दिख रही हैं. दोनों की जबरदस्त आवाज ने गाने में चार चांद लगा दिये हैं. गाने को संगीत आर्य शर्मा ने दिया है, जबकि गाने को कंपोज विजय चौहान ने किया है. 


ये भी पढ़ें:


Anupamaa Serial Update: बदले-बदले से नजर आ सकते हैं 'अनुपमां' के 'वनराज', सोशल मीडिया पर मिल रही नफरत के बाद मेकर्स ने की किरदार बदलने की तैयारी!


Peene Lage Ho Song Release: Rohanpreet Singh और Jasmin Bhasin का नया गाना 'पीने लगे हो' हुआ रिलीज़, देखें