Bhojpuri Song: Kajal Raghwani और Nirahua का रोमांटिक गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
Kajal Raghwani Song: काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक भोजपुरी सॉन्ग यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.
![Bhojpuri Song: Kajal Raghwani और Nirahua का रोमांटिक गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल Bhojpuri Song: Bhojpuri Actress Kajal Raghwani Nirahua Song Mai Re Mai Re Bathata Kamariya Goes Viral on Youtube Bhojpuri Song: Kajal Raghwani और Nirahua का रोमांटिक गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/156f86aa2e65ea10d5fd16cd9d28e9f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Video Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी क्यूटनेस के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं. उनके फैंस उनकी हर अदा के दीवाने हैं. इतना ही नहीं काजल राघवानी (Kajal Raghwani) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भी अपने इन सभी फैंस के साथ अपनी खूबसूबत फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस की जमकर तारीफें बटोरती हैं. इसके अलावा वो अपने गानों को लेकर भी यूट्यूब के जरिए अपने फैंस के बीच छाई रहती हैं.
उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी भारी संख्या में देखा और पसंद किया जाता है. अपने हर गाने पर मिलियन व्यूज बटोरने वाली काजल राघवानी का इन दिनों एक ऐसा ही गाना 'माई रे माई बथता कमरिया' यूट्यूब पर दर्शकों के बीच जमकर वायरल हो रहा है. गाने में काजल राघवानी हरे रंग के टॉवल में बोल्ड अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वो गाने में अपने इस कातिलाना अंदाज का जादू निरहुआ पर चलाती नजर आ रही हैं. दोनों का ये रोमांटिक सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है, जिसका अंदाजा गाने पर आए 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज से लगाया जा सकता है.
काजल और निरहुआ का ये रोमांस भरा गाना उनकी फिल्म 'पटना से पाकिस्तान' का है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर कल्पना और रजनीश मिश्रा ने साथ मिलकर गाया है. गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव द्वारा लिखे गए हैं. गाने का संगीत राजेश-रजनीश ने कंपोज किया है, जबकि गाने के निर्देशक संतोष मिश्रा हैं. गाने में दोनों की जोड़ी के साथ-साथ दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को भी खासा पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा भी काजल राघवानी के काफी गाने यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूज बटोरते हैं. दर्शकों उनके गानों को खासा पसंद भी करते हैं.
ये भी पढ़ें:
सामने आया Kriti Sanon के पहले ऑडिशन का वीडियो, जानिए टू-पीस पहनने को लेकर क्या बोलीं थीं एक्ट्रेस?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)