Bhojpuri Song: गाने में Pawan Singh के साथ रोमांस करती नजर आईं Sahar Afsha, दोनों की जोड़ी के दीवाने हुए फैंस
Sahar Afsha Pawan Singh Song: सहर अफशा (Sahar Afsha) की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हो रहा है.
![Bhojpuri Song: गाने में Pawan Singh के साथ रोमांस करती नजर आईं Sahar Afsha, दोनों की जोड़ी के दीवाने हुए फैंस Bhojpuri Song: Bhojpuri Actress Sahar Afsha Pawan Singh Song Tohari Suratiya Goes Viral on Youtube Video Bhojpuri Song: गाने में Pawan Singh के साथ रोमांस करती नजर आईं Sahar Afsha, दोनों की जोड़ी के दीवाने हुए फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/a438cfaa7d4f8587ae28e98d56c95ff9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Video Song: भोजपुरी सिनेमा और कई फिल्म इडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय का जलवा बिखेर चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस सहर अफशा (Sahar Afsha) फैंस के बीच अपनी बोल्ड अदाओं और क्यूट अंदाज को लेकर छाई रहतीं हैं. सहर (Sahar Afsha) अपनी हर अदा से फैंस को दीवाना बना देती हैं. यही वजह है कि सहर अफशा (Sahar Afsha) की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हो रहा है. एक्ट्रेस ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. वो अपनी सादगी के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस के लिए भी पसंद की जाती हैं.
सहर अफशा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ हिंदी और साउथ इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है. सहर अफशा भोजपुरी की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खासा सक्रिय रहती हैं और फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके गाने को देखना फैन्स काफी पसंद करते हैं. उनके गाने यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में बने रहते हैं. हाल में सहर अफशा का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना यूट्यूब पर वायरल होने के साथ-साथ व्यूज के रिकॉर्ड्स भी तोड़ रहा है. कमेंट कर फैन्स गाने के म्यूजिक और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
गाने में सहर के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार और दमदार सिंगर पवन सिंह नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों के बीच भरपूर रोमांस देखने को मिल रहा है. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. गाने में सहर का बोल्ड अंदाज और पवन सिंह का रोमांस भरा अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. दोनों का ये गाना अब तक 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है. ये गाना इसी साल रिलीज हुआ था, लेकिन इन दिनों ट्रेंडिंग में बना हुआ है. गाने को खुद पवन सिंह ने गाया है. गाने के बोल प्रकाश ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक छोटे बाबा द्वारा दिया गया है. दोनों का ये गाना फिल्म 'घातक' का है. इस फिल्म को दर्शकों का खासा प्यार मिला था.
ये भी पढ़ें:
Bhojpuri Song: Akshara Singh के गाने ने दर्शकों के बीच मचाया कोहराम, यहां देखें उनका ग्लैमरस अंदाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)