Pawan Singh: वो भोजपुरी गाना, जिसने पवन सिंह को ज़मीन से पहुंचाया सातवें आसमान पर, आज भी है हिट
Pawan Singh: भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह मौजूदा समय में किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैसे पवन सिंह रातों-रात भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए.
Pawan Singh Lollypop Lagelu: भोजुपरी सुपरस्टारों का जिक्र किया जाए और उसमें पवन सिंह (Pawan Singh) का नाम शामिल न हो, तो ऐसा हो ही नहीं सकता. भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी खास छवि बनाने वाले एक्टर और सिंगर पवन सिंह मौजूदा समय में किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सी फिल्म या गाना था, जिसने पवन सिंह को रातों-रात भोजपुरी जगत का सबसे बड़ा स्टार बना दिया. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि कैसे पवन सिंह फर्श से अर्श तक पहुंचे.
इस गाने ने बदल दी पवन सिंह की किस्मत
भोजपुरी स्टार पवन सिंह के उस भोजपुरी गाने के बारे में हम बात कर रहे हैं, जिस पर शादी या किसी पार्टी में आप अपने जीवन में एक बार तो नाचे ही होंगे. लेकिन इस दमदार गाने की धुन पर डांस करते वक्त शायद ही किसी ने यह सोचा होगा कि यह पवन सिंह का है. चलिए सस्पेंस खत्म करते हुए हम आपको उस गाने का नाम बता देते हैं, जो है 'लॉलीपॉप लागेलू'. जी हां आ गया याद पवन सिंह का भोजपुरी सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू' सबका फेवरेट है, जो हर फंक्शन और पार्टी में धूम मचाता है. इतना ही नहीं देश के बाहर विदेश में भी इस गाने के चाहने वाले मौजूद हैं. 'लॉलीपॉप लागेलू' पवन सिंह का वह गाना है जिसने उनकी किस्मत बदल दी और उन्हें रातों-रात भोजपुरी इंस्डस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया.
15 साल बाद भी सुपरहिट है 'लॉलीपॉप लागेलू'
पवन सिंह का यह भोजपुरी गाना साल 2007 में रिलीज किया गया था. 'लॉलीपॉप लागेलू' (Lollypop Lagelu) की वीडियो में आप देख सकते हैं कि पवन सिंह लुक बिल्कुल अलग है. लेकिन यह गाना अब भी सुपरहिट है. यूट्यूब पर पवन सिंह के इस गाने पर 210 मिलियन ब्यूज हैं, जिससे यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि पवन सिंह (Pawan Singh) के सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू' लोगों को कितना पंसद है.