Bhojpuri Song: Khesari Lal Yadav का गाना 'बस कर पगली' तोड़ रहा व्यूज के तारे रिकॉर्ड!, यूट्यूब पर मचाया धमाल
Khesari Lal Yadav Song: गाने में खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) के साथ एक्ट्रेस मेघा शाह (Megha Shah) नजर आ रही हैं.
![Bhojpuri Song: Khesari Lal Yadav का गाना 'बस कर पगली' तोड़ रहा व्यूज के तारे रिकॉर्ड!, यूट्यूब पर मचाया धमाल Bhojpuri Video Song:Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav Song Bas Kar Pagli Collect 27 Million Views video youtube Bhojpuri Song: Khesari Lal Yadav का गाना 'बस कर पगली' तोड़ रहा व्यूज के तारे रिकॉर्ड!, यूट्यूब पर मचाया धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/ddaeb809768474e5bdd69a6372018f01_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Video Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज के समय में भोजपुरी सिनेमा के किंग कहे जाते हैं. फैंस उनके अभिनय और अंदाज के साथ-साथ उनके गानों को भी बेहद पसंद करते हैं. यही वजह है कि वो भी अपने फैंस को निराश किए बिना आए दिन अपने गाने रिलीज करते हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. फैंस की जुबां पर चढ़ जाते हैं. इन दिनों उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों के बीच धूम मचा रखी है. गाने के बोल 'बस कर पगली' (Bas Kar Pagli) है. गाने में खेसारी लाल का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसके फैंस दीवाने हो रहे है.
गाने में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस मेघा शाह नजर आ रही है. गाने में दोनों की जोड़ी धमाल करती नजर आ रही है और दर्शकों के दिल पर छा गई है. गाने में दोनों की बीच जबरदस्त रोमांस के साथ-साथ धमाकेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. गाने की फैंस बेहद तारीफ कर रहे हैं. गाने के बोल को भी खासा पसंद किया जा रहा है. गाने को रिलीज हुए हफ्ता भर हो चुका है, लेकिन इस पर आने वाले व्यूज थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गाने पर अब तक 27,312,375 व्यूज आ चुके हैं.
इसके अलावा गाने पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. गाने के शानदार लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि गाने का म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है, जो बेहद कमाल है. गाने को कोरियोग्राफ प्रसून यादव ने किया है.
ये भी पढ़ें:
Haryanvi Song: जानिए, यूट्यूब पर क्यों इतना पसंद किया जा रहा Sapna Choudhary का ये गाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)