Kiccha Sudeep Bigg Boss Kannada: साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) 'बिग बॉस कन्नड़' (Big Boss Kannada) को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बीच मेकर्स ने बिग बॉस कन्नड़ का फर्स्ट प्रोमो भी शेयर कर दिया है. बिग बॉस कन्नड़ को पहली बार ओटीटी प्लेटउफॉर्म वूट (Voot) पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस प्रोमो वीडियो के साथ ही किच्चा ने दर्शकों के एक गलतफहमी भी दूर की है. 


दरअसल, इस प्रोमो वीडियो में किच्चा एक ब्लैक कलर की गाड़ी से उतरते हैं, जहां लोग उन्हें चियर करने के लिए खड़े होते हैं. रेड कार्पेट पर पोज देते हुए किच्चा देखते हैं कि पब्लिक बिग बॉश कन्नड सीजन 9 के लिए उन्हें चियर कर रही है. इस पर किच्चा इस 'कंफ्यूज' पब्लिक को सही करने लगते है. किच्चा एक-एक करके सभी की गलती को सुधारने लगते हैं और बताते हैं कि बिग बॉस कन्नड़ सीजन 9 नहीं सीजन 1 है जिसे सुन सभी हैरान रह जाते हैं. किच्चा आगे भी लोगों को बताते हैं कि सीजन 9 नहीं वन... इसके बाद एक शख्स किच्चा से बोलता है कि सर...लास्ट टाइम बिग बॉस सीजन 8 था न को इस बार 9 होना चाहिए न...






इस पर एक्टर जवाब देते हुए कहते हैं कि क्या बिग बॉस कन्नड़ शो पहले वूट पर उपलब्ध था? क्या यह पहले 24X7 उपलब्ध था? तो ये बिग बॉस कन्नड़ का पहला सीजन होगा. बिग बॉस कन्नड़ ओटीटी सीजन 1 अगस्त से वूट पर टेलीकास्ट किया जाएगा...


Koffee With Karana 7: 'आपकी 1 दिन की सैलरी मेरी पूरी फिल्म की फीस होती है'- अक्षय से समांथा ने कही ये बात, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन


Delhi Crime 2 Teaser: सस्पेंस और क्राइम से भरपूर थ्रिलर 'दिल्ली क्राइम 2' का दमदार टीजर रिलीज, नेटफ्लिक्स पर इस दिन देगी दस्तक