Bigg Boss Tamil 5 Finale: बिग बॉस तमिल (Bigg Boss Tamil) के सीजन 5 का समापन हो गया है. बिग बॉस तमिल के इस सीजन को राजू जयमोहन (Raju Jeyamohan) ने अपने नाम किया है. वहीं शो की पहली रनरअप प्रियंका (Priyanka) रही हैं. राजू जयमोहन ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए जीते हैं. राजू की पत्नी थारिका ने ऑडियन्स और कंटेस्टेंट को राजू का सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया भी कहा. तमिल एक्टर राजू जयमोहन को फिल्म नतपुना इन्नानू थेरयुमा से पहचान मिली थी.
चेन्नई में पले-बड़े राजू जयमोहन ने तमिल इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल किया है जिसके बाद वह एक फिल्म से स्पॉटलाइट में आए थे. टीवी इंडस्ट्री में वह पहले ही नाम कमा चुके हैं और अब बिग बॉस जीतने के बाद राजू की फैन फॉलोइंग और बढ़ने वाली है.
लाइव चला शो
आपको बता दें बिग बॉस तमिल का फिनाले 5 घंटों तक लाइव हुआ था. इस सीजन में 18 कंटेस्टेंट से हिस्सा लिया था. जिसमें हर बैकग्राउंड के लोग शामिल हुए थे. इस सीजन की शुरुआत बीते साल 3 अक्टूबर को हुई थी. वैसे बिग बॉस तमिल का नया सीजन जून में शुरू होता है मगर कोरोना की वजह से पांचवा सीजन देरी से शुरू हुआ था.
बिग बॉस तमिल के पांचवे सीजन को कमल हासन (Kamal Haasan) ने होस्ट किया था. शो के फिनाले में बीते सीजन के कंटेस्टेंट को बुलाया जाता है मगर कोरोना की वजह से सीजन 5 में सीजन 4 के कंटेस्टेंट को नहीं बुलाया गया. इसी वजह से बिग बॉस तमिल 4 के विनर आरी अरुजुनन शो का हिस्सा नहीं बने थे.
वहीं अगर राजू जयमोहन की बात करें तो वह बिग बॉस में शामिल होने से पहले कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. वह Kana Kaanum Kalangal, Kalloori Salai, Aandaal Azhagar और Saravanan Meenatchi जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं. बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहले राजू पॉपुलर शो Bharathi Kannamma का हिस्सा थे.