Birthday Special: बॉलीवुड फिल्म से नीरू बाजवा ने की थी करियर की शुरुआत, अब पंजाबी इंडस्ट्री जमा ली है धाक
Happy Birthday Neeru Bajwa: पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. नीरू के बर्थडे पर उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
Neeru bajwa Birthday Special: एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) पंजाबी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. नीरू ने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना लिया है. पंजाबी इंडस्ट्री की जान नीरू बाजवा ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी. नीरू की बॉलीवुड फिल्म के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. बॉलीवुड के बाद नीरू ने कई टीवी शोज में काम किया है. टीवी शोज में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद उन्होंने पंजाब इंडस्ट्री में कदम रखा था और पहली फिल्म से ही छा गई थीं. आज नीरू अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. आज उनके बर्थडे पर आपको उनके करियर और लव लाइफ के बारे में बताते हैं.
बहुत ही कम लोगों को पता है नीरू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से की थी. इस फिल्म को देव आनंद ने डायरेक्ट किया था. फिल्मों में पहचान ना बना पाने के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसी दौरान वह अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों नें आईं थीं.
'अस्तित्व- एक प्रेम की' से किया टीवी डेब्यू
नीरू ने अपने टीवी करियर की शुरुआत अस्तित्व- एक प्रेम की से की थी. इसके बाद वह जीत, गंस एंड रोजेस, हरी मिर्च लाल मिर्च जैसे सीरियल में नजर आईं. गंस और रोजेस शो के सेट पर ही नीरू की मुलाकात अमित साध से हुई थी. शो के सेट पर उनकी दोस्ती प्यार में बजल गई थी. दोनों ने नच बलिए 1 में भी साथ में पार्टिसिपेट किया.
View this post on Instagram
इस तरह हुए अलग
अमित और नीरू ने करीब 8 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. इसके बाद दोनों अलग हो गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अमित और नीरू का ब्रेकअप हुआ उस समय एक्टर बिग बॉस में थे. इसी दौरान उन्हें पता चला था कि नीरू उन्हें छोड़कर चली गई हैं. ब्रेकअप के बाद अमित शो में बहुत रोए थे.
पंजाबी इंडस्ट्री ने दिलाई पहचान
नीरू ने बॉलीवुड और टीवी दोनों ही इंडस्ट्री में काम किया है मगर उन्हें असली पहचान पंजाबी इंडस्ट्री से मिली. उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है. फिर वो चाहे मेल करा दे रब्बा हो या जट्ट एंड जूलियट हो. नीरू और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है.
View this post on Instagram
कनाडा में हो गई हैं सेटल
नीरू ने साल 2015 में हैरी रंधावा से शादी कर ली थी. शादी के बाद से वह कनाडा में सेटल हो गई हैं. नीरू और हैरी की 3 बेटियां हैं. नीरू भारत सिर्फ फिल्म की शूटिंग के लिए आती हैं बाकी समय वह कनाडा में ही रहती हैं.
ये भी पढ़ें: जब Waheeda Rehman के घर डिनर पर पहुंचे थे Rajkumar, एक्टर ने ऐसी बात कहकर सबके सामने कर दी थी बेइज्जती!