Brahmanandam Net Worth: साउथ फिल्मों के फेमस एक्टर ब्रह्मानंदम की कॉमेडी को बहुत पसंद किया जाता है. जब वह स्क्रीन पर आते हैं, तो उन्हें देखकर ही लोगों की हंसी छूट जाती है. वह लगभग हर दूसरी या फिर तीसरी साउथ फिल्मों में नजर आ ही जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रह्मानंदम एक हजार से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनका बचपन गरीबी में बीता है लेकिन आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.


इतने करोड़ की है ब्रह्मानंदम की संपत्ति


रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मानंदम की नेट वर्थ लगभग 450 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए एक से दो करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.  ब्रह्मानंदम का जन्म आन्ध्रप्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव में 1 फरवरी 1956 को हुआ था. खबरों के मुताबिक ब्रह्मानंदम का बचपन में तंगहाली में बीता है कई बार उन्हें दो समय का खाना भी नसीब नहीं होता था, लेकिन आज वह लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास मर्सिडीज बेंज, इनोवा, ऑडीक्यू7 और ऑडीआर8 जैसी लग्जरी कारें हैं.






1100 फिल्मों में कर चुके हैं काम 
 
हैदराबाद के जुब्ली हिल्स में ब्रह्मानंदम का लग्जरी बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जाती हैं. वह 36 साल के करियर में 1100 से अधिक फिल्में कर चुके हैं. वह अक्सर फिल्मों में कॉमेडियन का किरदार निभाते हैं, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. 700 से ज्यादा फिल्में करने पर साल 2007 में ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज वर्ल्ड में दर्ज किया गया था. इसके अलावा वह साल 2009 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं.


इस फिल्म में नजर आएंगे ब्रह्मानंदम


बताते चलें कि 1 फरवरी, 2023 को ब्रह्मानंदम 66 साल के हो चुके हैं. इस खास मौके पर उनकी नई फिल्म Keeda Cola का पोस्टर जारी किया गया है. ये एक कॉमेडी -थ्रिलर फिल्म है. इसका निर्देशन तरुण भास्कर कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.


यह भी पढ़ें- Ask SRK Session: फैन ने शाहरुख खान से मांगा उनके बैंक अकाउंट का पासवर्ड, जानिए-एक्टर ने क्या दिया जवाब