Carry On Jatta 3 BO collection Day 2: पंजाबी एक्टर्स गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' पंजाब और भारत के अन्य जगहों पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 4.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था तो वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म दूसरे दिन 3.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी.
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दो दिन में 8.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. यह किसी भी पंजाबी फिल्म के लिए पहले दो दिन में हुआ सबसे बड़ा कलेक्शन है. वीकेंड शुरू होने से पहले ही यह फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली पंजाबी फिल्म बन जाएगी. फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी.
दिल्ली के कुछ थिएटर्स में छोड़ा कार्तिक-कियारा की फिल्म को पीछे
समीप कंग के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म देश के अन्य राज्यों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 70 लाख रुपए की कमाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे राज्यों से 30 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. यह फिल्म थिएटर में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से क्लैश कर रही है और खबरों के मुताबिक, दिल्ली के कुछ थिएटर्स में 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने 'सत्यप्रेम की कथा' से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है.
यूके में भी हुई सत्यप्रेम की कथा से आगे
यूके में 'कैरी ऑन जट्टा 3' धमाल मचा रही है. वहां इस फिल्म की कमाई 'सत्यप्रेम की कथा' से दोगुनी हुई है. बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कैरी ऑन जट्टा 3' को 'सत्यप्रेम की कथा' के मुकाबले यूके में ज्यादा स्क्रीन्स मिली है. कार्तिक की फिल्म ने दो दिन में वहां 52 लाख रुपए कमाए हैं तो वहीं 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने वहां दो दिन में 1 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें-