Pawan Singh, Ritesh Pandey And Khesari Ral Yadav Chhath Song 2021: नहाए-खाए के साथ ही आज यानी 8 नवंबर से छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत हो चुकी है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के लिए कई गाने रिलीज (Chhath Special Song) भी किए गए हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस बार छठ गीत में बॉलीवुड की भी हिस्सेदारी देखने को मिल रही है. पवन सिंह (Pawan Singh), खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav), रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के अलावा सोनू निगम (Sonu Nigam) भी इस बार छठ गीत गाते नजर आए. ऐसे में छठ के मौके पर धूम मचाने वाले इन गीतों को आप भी जरूर सुनें..


भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने छठ के लिए एक स्पेशन गाना गाया है. जिसके बोल हैं पान के पत्ता बाटे न पता, इस सॉन्ग ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. भोजपुरी के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड चैनल पर रितेश पांडे के इस सॉ़न्ग को रिलीज किया गया है.



भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अब तक छठ महापर्व को लेकर कई गाने रिलीज किए हैं. खेसारी लाल यादव के सभी गाने खूब ट्रेंड कर रहे हैं. उसी लिस्ट में से एक पेन्ह ली पियरिया पिया की खूब धूम देखने को मिल रही है. फालतू एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है. कुछ ही घंटों में इसे पांच लाख से व्यूज मिल चुके हैं.



हर बार की तरह इस बार बार भी लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) ने छठ महापर्व पर गाना गाया है. उनके सॉन्ग के बोल हैं अइसन बिपितिया आएल. ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में शारदा सिन्हा सूरज देवता के कृपा की बखान कर रही हैं.  इस गाने को शारदा सिन्हा-टॉपिक यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.



भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का छठ महापर्व के मौके पर एक गाना काफी धमाल मचा रहा है. गाने के बोल हैं घुमतिया पानी में मछरिया. इस गाने को टुनटुन देव ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है. 



इस बार सोनू निगम और पवन सिंह (Pawan Singh) की जुगलबंदी वाला छठ सॉन्ग रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल हैं जय छठी मईया. गाने ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. पांच दिनों में इस छठ गीत को एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. पहली बार सोनू निगम ने कोई भोजपुरी गाना गाया है.



हर साल छठ के मौके पर बहुत सारे भोजपुरी सॉन्ग रिलीज किए जाते हैं जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने छठ को और भी ज्यादा स्पेशल बनाना चाहते हैं तो इन सभी सॉन्ग को सुनना ना भूलें.


ये भी पढ़ें..


Tip-Tip Barsa Pani: Farah Khan के इशारों पर Katrina Kaif ने ऐसे लगाई पानी में आग! Song Making का वीडियो वायरल


Bigg Boss 15: जय और वीरू की दोस्ती में आई दरार, झगड़ा करते दिखे Jay Bhanushali और Vishal Kotian