देशभर में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर चल रही है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है. कई बड़ी शख्सियत अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी लोगों की मदद कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ कॉलीवुड सेलेब्स भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. 


अजीत कुमार, सुर्या, कार्ति, शिवकुमार, जयम रवि, उदयनिधि स्टालिन, शिवाकार्तिकेयन, शंकर, वेट्रि मारन, और एआर मुरुगोदास जैसे कई कॉलीवुड एक्टर्स ने कोरोना प्रभावितों की मदद की है. अब एक्टर चियान विक्रम ने भी कोरोना पीड़ितों की मदद में योगदान दिया है. उन्होंने तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख रुपए का अनुदान राशि दी है. 


रजनीकांत ने दिए 50 लाख रुपए


चियान विक्रम से पहले सुपरस्टार रजनीति ने चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से उनके ऑफिस में मिले और 50 लाख रुपए की अनुदान राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है. ये अनुदान राशि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से लड़ने के लिए दी है. 






रजनीकांत की बेटी के परिवार ने दिए 1 करोड़ रुपए


पिछले हफ्ते रजनीकांत की बेटी सौंदर्या और उनके पति विषागन, उनके ससुर वननगमुदी और उनकी सिस्टर इन लॉ सीएम स्टालिन के ऑफिस गए थे. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपए का चेक बतौर अनुदान राशि के तौर पर दिया है. वह एक्टर अजीत ने सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए दिए हैं. 


इन फिल्मों नजर आएंगे चियान विक्रम


बात करें वर्कफ्रंट की, चियान विक्रम अगली बार अजय ज्ञानमुथु के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कोबरा' में दिखाई देंगे. फिल्म में 'केजीएफ' एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में हैं. वह फिल्म  'पोन्नियिन सेलवन' में दिखाई देंगे. जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, तृषा कृष्णन और कार्थी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 


ये भी पढ़ें-


Aamir Khan का बेटा कहने पर इरा खान ने जताई आपत्ति, बोलीं- ये लैंगिक मतभेद है


उर्वशी रौतेला की इस 15 करोड़ की ड्रेस में हो जाएंगे आपको गाड़ी-बंगले के सारे सपने पूरे, जानिए खासियत