Deepali Sayed Files Defamation Case Against Ex PA: मराठी फिल्म एक्ट्रेस दीपाली सैयद (Deepali Sayed) ने अपने एक्स पीए के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस का आरोप है कि उनके पीए बाबूराव शिंदे ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और ये दावा करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की कि उन्होंने पाकिस्तान की नागरिकता स्वीकार कर ली है और दुबई और लंदन में उसकी संपत्ति है.
दीपाली सैयद ने एक्स पीए के खिलाफ कराया मामला दर्ज
बता दें, ये मामला तब सामने आया जब दीपाली सैयद के पीए बाबूराव शिंदे ने अहमदनगर जिले के अपने होमटाउन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया था कि दीपाली के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं, उनका असली नाम सोफिया सैयद है और उन्होंने हाल ही में पाकिस्तानी नागरिकता स्वीकार की है.
पीए ने एक्ट्रेस पर लगाए थे कई संगीन आरोप
वहीं, सईद ने अपनी पीए को लेकर खुलासा किया है कि बाबूराम ने 2019 तक ही उनके साथ काम किया. सईद ने अपने पीए को नौकरी से निकाल दिया था जिसके कारण का भी उन्होंने जिक्र किया. एक्ट्रेस की अनुमति के बिना बाबूराम ने एक मराठी फिल्म के लिए कई फीमेल कैन्डिडेट के ऑडिशन लिए जो उन्हें बर्खास्त नहीं हुआ और उन्होंने अपने पीए को नौकरी से निकाल दिया. दीपाली सईद ने अपने पीए पर ये भी आरोप लगाया है कि उसने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के साथ उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ की थी, जिसे वो अपने 'अंडरवर्ल्ड लिंक' के लिए इस्तेमाल करता था.
ओशिवारा पुलिस के मुताबिक, शिंदे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के बताया कि वो जांच कर रहे हैं, मामले को देखते हुए तय किया जाएगा कि भविष्य में गिरफ्तारी की जानी चाहिए या नहीं.'
ये भी पढ़ें:
पति संग मंदिर पहुंचीं Nayanthara का फैन पर फूटा गुस्सा, वीडियो बनाने पर दी फोन तोड़ने की धमकी