Dhanush की फिल्म Thiruchitrambalam ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका, सामने आया चौंकाने वाला कलेक्शन
Dhanush Film Collection: साउथ स्टार धनुष की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी नई फिल्म Thiruchitrambalam रिलीज हो चुकी है और लोगों को खूब पसंद आ रही है. कमाई पर इसका असर दिखा है.
![Dhanush की फिल्म Thiruchitrambalam ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका, सामने आया चौंकाने वाला कलेक्शन Dhanush starrer Thiruchitrambalam Box office collection day 1 Dhanush की फिल्म Thiruchitrambalam ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका, सामने आया चौंकाने वाला कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/47e4c634293d89101b3dd91779394ebe1660902643417465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thiruchitrambalam Box office Collection Day 1: साउथ स्टार धनुष (Dhanush) की एक और फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. बात कर रहे हैं 'थिरुचित्रम्बलम' (Thiruchitrambalam) की, जो 18 अगस्त को रिलीज हुई है और इसकी खूब चर्चा हो रही है. धनुष ने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी पाई है. सोशल मीडिया पर हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है.
मिथरन जवाहर के निर्देशन में बनी 'थिरुचित्रम्बलम' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इसमें धनुष के अलावा राशि खन्ना, नित्या मेनन और प्रकाश राज जैसे दमदार अभिनेता भी हैं.
अकेले तमिलनाडु में कर ली छह करोड़ की कमाई
अब बारी आती है फिल्म के कलेक्शन की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर 'थिरुचित्रम्बलम' का पहले दिन का प्रदर्शन शानदार रहा है. खास तौर से तमिलनाडु में, जहां यह फिल्म वर्किंग डे में भी छह करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही है. यह आंकड़ा हैरान करने वाला है.
वीकेंड पर कलेक्शन में इजाफा होने की बढ़ी उम्मीदें
वहीं 'थिरुचित्रम्बलम' के पहले दिन के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो यह लगभग नौ करोड़ रुपये रहा. वैसे धनुष का यह बेस्ट कलेक्शन नहीं है, मगर एक मीडियम बजट की फिल्म को लेकर यह आंकड़ा सामने आना बहुत बड़ी बात है. वो भी फिल्म ऐसे दिन रिलीज हुई हो, जब सभी अपने काम में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में वीकेंड पर इस फिल्म से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.
सामान्य तौर पर शुक्रवार को रिलीज करने की जगह 'थिरुचित्रम्बलम' के मेकर्स ने इसके लिए गुरुवार का दिन चुना. कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी को देखते हुए यह फैसला लिया गया. फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. बहुत से लोग इस फिल्म पर प्यार बरसा रहे हैं. गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं.
#ThiruchitrambalamReview
— ᴮᶦᵍᶦˡ Ak (@AKjaiii) August 18, 2022
This is very very very feel good movie ❤️ pic.twitter.com/QlonveaSfj
'थिरुचित्रम्बलम' एचडी प्रिंट में ऑनलाइन हो चुकी है लीक
एक दुखद खबर यह भी सामने आ चुकी है कि धनुष (Dhanush) की 'थिरुचित्रम्बलम' (Thiruchitrambalam) भी पाइरेसी का शिकार हो गई है. कई वेबसाइटों पर यह फिल्म एचडी प्रिंट में लीक हो चुकी है. पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पाइरेसी से जूझ रही है. अब शिकार होने की लिस्ट में धनुष की यह फिल्म भी शामिल हो गई है. इसका नकारात्मक असर भी कमाई पर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Saath Nibhana Saathiya की राशि फिर से बनने जा रही हैं मां, बेहद प्यारे अंदाज में दूसरी प्रेग्नेंसी का किया एलान
यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor ने खुद को बताया अंडररेटेड एक्टर, कहा- 'मेरे काम पर मुझे कम आंका जाता..'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)