(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजामौली की फिल्म के लिए Mahesh Babu ने शुरू की फिजिकल ट्रेनिंग, यकीन न हो तो देख लें ये तस्वीर
Mahesh Babu SS Rajamouli Film: एसएस राजामौली की फिल्म में महेश बाबू...यह सुनने में ही कितना एक्साइटिंग है. फिलहाल तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. महेश बाबू को कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ेगा.
Mahesh Babu Starts Working On Physical Transformation: महेश बाबू (Mahesh Babu) की पॉपुलैरिटी के बारे में बखान करने की तो कोई जरूरत नहीं हैं, मगर लोकप्रियता के इस मुकाम पर पहुंचकर भी उनका एक सपना अधूरा रह गया था जो पूरा होने जा रहा है. वैसे तो इन दिनों उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, मगर ‘बाहुबली’ से इतिहास रचने वाले फिल्मकार एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के साथ काम करने की बात ही बिल्कुल अलग है. महेश बाबू को भी यह सौभाग्य मिल गया है और उनके साथ काम करने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं. यही वो सपना है, जो सच होने जा रहा है.
वैसे राजामौली के साथ महेश बाबू की फिल्म के बारे में अभी बहुत कुछ खुलासा नहीं हुआ है, फिर भी उन्होंने कुछ दिनों पहले फिल्म के प्रति अपनी एक्साइमेंट जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें इसके लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ेगा. यानि उन्हें अपनी बॉडी पर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
फिटनेस ट्रेनर Lloyd Stevens ने शेयर की तस्वीर
ताजा अपडेट ये है कि लग रहा महेश बाबू ने अपने कहे अनुसार राजामौली की फिल्म के लिए फिजिकल ट्रॉन्सफॉर्मेशन पर काम शुरू कर दिया है. इसको लेकर बड़ा हिंट मिला है. दरअसल, जानेमाने फिटनेस ट्रेनर लॉयड स्टीवंस (Lloyd Stevens) ने ट्विटर पर महेश बाबू के साथ एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, ‘’लेट्स डू इट.’’ ये रहा उनका पोस्ट.
Let’s do this @urstrulyMahesh 💪🏼💥#watchthisspace 😉 pic.twitter.com/1wLEvjV17X
— Lloyd Stevens (@lloydstevenspt) August 16, 2022
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से महेश बाबू और राजामौली की फिल्म की चर्चा हो रही है. लॉयड स्टीवंस का ट्वीट देखकर महेश बाबू के फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. लोग जमकर लाइक्स-कमेंट्स कर रहे हैं.
RRR के लिए एनटीआर को भी कर चुके हैं ट्रेंड
लॉयड स्टीवंस (Lloyd Stevens) ‘आरआरआर’ के लिए जूनियर एनटीआर को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं और परिणाम तो सभी देख ही चुके हैं. राजामौली (SS Rajamouli ) अभी भी इस फिल्म का सफलता का जश्न मना रहे हैं. महेश बाबू ( Mahesh Babu) के साथ भी वह पैन इंडिया फिल्म ही बना रहे हैं. यानि इस फिल्म से महेश बाबू की बॉलीवुड में भी एंट्री होने वाली है. हिंदी वर्जन के लिए यकीनन कोई बड़ा प्रोड्यूसर जरूर मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी करना चाहती हैं Kiara Advani? एक्ट्रेस ने दिया कुछ ऐसा जवाब
यह भी पढ़ें: क्या R Madhavan ने 'रॉकेट्री' बनाने के चक्कर में अपना घर तक दांव पर लगा दिया? एक्टर ने खुद दिया जवाब