Naga-Samantha Divorce: साउथ के फेमस एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और उनकी पत्नी सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने शादी के 4 साल बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया है. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये जानकारी दी है. बीते दिन सामंथा और नागा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है लेकिन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता हमेशा रहेगा. कहा जा रहा है कि सामंथा अक्किनेनी को 200 करोड़ रुपए सेटलमेंट के तौर पर ऑफर किए गए थे. हालांकि, एक्ट्रेस ने इसे लेने से मना कर दिया.
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्किनेनी परिवार ने सेटलमेंट के तौर पर लगभग 200 करोड़ रुपये सामंथा रूथ प्रभु को देने की पेशकश की थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने कथित तौर पर यह कहते हुए कोई पैसा लेने से इनकार कर दिया कि वह एक इंडिपेंडेंट महिला हैं और उन्हें इन पैसों की जरुरत नहीं है. इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सामंथा अब इस रिश्ते से खुश नहीं हैं और जल्द ही तलाक ले सकती हैं. सामंथा को हाल ही में वेब सीरीज 'द फैमिली मैन-2' में राजी की भूमिका में देखा गया था.
कपल ने फैंस को दी तलाक की जानकारी
बीते दिन नागा चैतन्य और सामंथा ने फैंस के साथ अपने तलाक की पुष्टि की. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते. सामंथा ने पोस्ट के जरिए कहा, "हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए. बहुत सोचने के बाद मैंने और चैतन्य ने अलग होने का फैसला लिया है. हमने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया है. हम बहुत लकी हैं कि हम दस सालों से ज्यादा समय से दोस्त हैं. हमारे बीच दोस्ती हमेशा रहेगी." दोनों के इस पोस्ट से ऐसा लगता है कि दोनों ने इस रिश्ते को आगे ना बढ़ाने की अपनी मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें :-