Diljit Dosanjh Video: सेलेब्स से उनके फैंस अक्सर ऑटोग्राफ, हग या सेल्फी की डिमांड करते हुए नजर आते हैं. सेलेब्स भी अपने फैंस की इन डिमांड को पूरा करने से पूछा नहीं हटते हैं. मगर पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी फैन ने अपने फेवरेट सेलेब को बिजनेस प्रपोजल दे डाला है. जी हां ऐसा ही कुछ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ हुआ है. उनकी एक फैन ने बड़े ही मजेदार तरीके से उन्हें बिजनेस प्रपोजल दिया है. जिसका वीडियो दिलजीत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फैन ने कहा है कि वह दिलजीत के लिए दो मिनट में रोटी बना देंगी.
वीडियो में दिलजीत की फैन पंजाबी और इंग्लिश में बात कर रही हैं. वह कहती हैं दिलजीत मेरी बात सुनले पहले, तू टूर पर गया है, इतना भांगड़ा करके इंसान को भूख तो लगती है. रोटी खाने का मन तो करता ही है तो मुझे हायर करदो. तुम्हे रोटी मेकर की जरुरत है. मैं दो मिनट में रोटी बना दूंगी और खिला भी दूंगी.
दिलजीत को दिया बिजनेस प्रपोजल
दिलजीत की फैन आगे कहती हैं कि उनके पास कोई काम भी नहीं है और वह रात को 1 बजे वीडियो बना रही हैं. वह आगे कहती हैं- मैं बस ये कह रही हूं ये एक काफी अच्छा बिजनेस आइडिया है.
दिलजीत ने दिया रिप्लाई
दिलजीत की फैन नव प्रीत कौर की बात उनके फेवरेट सिंगर ने सुन ली है. दिलजीत ने सोशल मीडिया पर नव प्रीत का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- तेरी बात मेरे पास पहुंच गई है. सोचता हूं इसके बारे में.
दिलजीत के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-ये कितनी क्यूट है. वहीं दूसरे ने लिखा- हायर करलो ब्रो. हमको भी रोटियां मिल जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Liger Song: 'लाइगर' का दूसरा गाना 'वाट लगा देंगे' रिलीज, विजय देवरकोंडा की आवाज और अंदाज भर देगा आप में जोश
बस कंडक्टरी करने वाले Johnny Walker से पहली बार मिलकर नाराज़ हो गए थे Guru Dutt, ये थी वजह!