Diljit Dosanjh Net Worth: देश-विदेश में आलीशान घर, लग्जरी कारों का कलेक्शन, राजाओं वाली लाइफ जीते हैं दिलजीत दोसांझ
Diljit Dosanjh Net Worth: दिलजीत दोसांझ लग्जरी लाइफ जीते हैं. देश-विदेश में उनकी कई प्रॉपर्टीज़ हैं. इसके अलावा उनके पास करोड़ों रुपये की कारों का कलेक्शन है.
Diljit Dosanjh Net Worth: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) मल्टीटैलेंटेड सितारों में से एक हैं. वह सिंगर होने के साथ-साथ एक कमाल के एक्टर भी हैं. वह पंजाबी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं. पिछले कुछ सालों में दिलजीत दोसांझ ने अपनी करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी तैयार कर ली है. देश-विदेशों में उनके आलीशन घर हैं और वह एक से एक लग्जरी कारों के मालिक भी हैं. दिलजीत दोसांझ अपनी कमाई के पैसों से लग्जरी लाइफ जीते हैं.
इतने करोड़ रुपये की है दिलतीज दोसांझ की नेट वर्थ
दिलजीत दोसांझ खुद के दम पर स्टार बने हैं. उनके म्यूजिक वीडियोज को बहुत पसंद किया जाता है. उनकी एक्टिंग के भी लोग दीवाने हैं. वह 'उड़ता पंजाब', 'गुड न्यूज', 'फिल्लौरी', 'सूरमा' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर की नेट वर्थ लगभग 165 करोड़ रुपये है.
View this post on Instagram
देश से लेकर विदेशों में है दिलजीत दोसांझ की प्रॉपर्टीज़
रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ का कैलिफोर्निया में शानदार डुपलेक्स है. वुडन फ्लोरिंग और वुडन फर्नीचर से सजा ये घर किसी महल से कम नहीं है. MagicBricks और Housing.com के अनुसार, टोरंटो सहित मुंबई और लुधियाना में भी दिलजीत की प्रॉपर्टीज हैं. मुंबई के खार एरिया में दिलजीत दोसांझ का 3बीएचके अपार्टमेंट है. इसकी कीमत 10 से 12 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा पंजाब के लुधियाना में भी दिलजीत का एक घर है.
View this post on Instagram
लग्जरी कारों के शौकीन हैं दिलजीत दोसांझ
दिजलीत दोसांझ लग्जरी कारों के शौकीन हैं. उनके पास 1.92 करोड़ रुपये की Porsche Cayenne और 2 करोड़ रुपये की Porsche Panamera है. ये कारें कुछ ही सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती हैं.
View this post on Instagram
दिलजीत दोसांझ की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ दिन पहले ही दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की नई फिल्म जोड़ी (Jodi) रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक्टर ने निम्रत कौर के साथ स्क्रीन शेयर किया है. फिल्म को देश के साथ ही साथ विदेशों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, चर्चा है कि 'उड़ता पंजाब' और 'गुड न्यूज' के बाद एक बार फिर करीना कपूर के साथ दिलजीत दोसांझ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Ayushman Khurana पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता Pandit P Khurana का हार्ट अटैक से निधन