Highest Paid Bhojpuri Actor Nirahua: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav Nirahua) अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. आज के समय में निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की फैन फॉलोइंग करोड़ों की संख्या में है. फैंस उनके दमदार अभिनय के दीवाने हैं. अभिनेता के सॉन्ग यूट्यूब पर हमेशा ट्रेंडिंग में बने रहते हैं और बेहद पसंद किए जाते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान निरहुआ के छोटे भाई और एक्टर प्रेवश लाल यादव ने बताया था कि दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है.
उन्होंने बताया था कि उनके पास एक समय में साइकिल भी नहीं हुआ करती थी. वो जहां भी जाते थे पैदल ही जाया करते थे. उस दौरान उनके पिता कोलकता में नौकरी किया करते थे और उन लोगों का बचपन वहीं बिता. वैसे निरहुआ का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के टडवां गांव में हुआ. निरहुआ के परिवार में उनके भाई सिंगर रहे हैं. जिसके बाद उनका भी मन इस ओर लग गया. निरहुआ को ढोलक और हारमोनियम बजाने का बेहद शौक हुआ करता था, जिसके चलते वो अपने भाइयों के साथ कहीं-कहीं जाकर परफॉर्म करने लगे और तब उनको 500 रुपये मिला करते थे.
इसके बाद दिनेश लाल यादव ने साल 2003 में एक म्यूजिक एल्बम ‘ऩिरहुआ सटल रहे’ रिलीज किया, जो सुपरहिट साबित हुआ और यहीं से उनका नाम निरहुआ पड़ गया. इस गाने ने उनकी किस्मत पूरी तरह बदल दी और वह रातों-रात सुपरस्टार बन गये. इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘हमका ऐसा वैसा न समझा’ से की. इसके बाद वो फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ में नजर आए और ये फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई. दिनेश लाल यादव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. बता दें कि भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम्स के अलावा निरहुआ के फेमस टीवी रियलिटी शो‘बिग बॉस 6’ में नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi से लेकर Made in China तक, Mouni Roy का टीवी से बॉलीवुड तक ऐसा रहा सफर
Tabu ने अपनी आने वाली फिल्म Khufiya की घोषणा की, कहा- फिल्म में रोमांच के अलावा कुछ नहीं चाहिए