Samantha Naga Chaitanya Divorce: क्या 'The Family Man 2' में बोल्ड सीन करने की वजह से हुआ सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक?
Samantha Naga Chaitanya Divorce: साउथ फिल्म स्टार नागा चैतन्य का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग सामंथा रुथ प्रभु से हुए उनके तलाक को लेकर जोड़ रहे हैं.
![Samantha Naga Chaitanya Divorce: क्या 'The Family Man 2' में बोल्ड सीन करने की वजह से हुआ सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक? Does The Family Man 2 bold scene was the Reason behind Samantha Ruth Parbhu and naga chaitanya divorce? Samantha Naga Chaitanya Divorce: क्या 'The Family Man 2' में बोल्ड सीन करने की वजह से हुआ सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/0131629a5761775fb5e45e9fb439c78e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samantha Naga Chaitanya Divorce: साउथ फिल्म इंडस्ट्री जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का तलाक पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. सामंथा और नागा (Samantha And Naga Chaitanya Divorce) की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. लेकिन जब इन्होंने अपने अलग होने का एलान किया तो उनके साथ-साथ फैंस के लिए भी किसी बड़े झटके से कम नहीं था. सामंथा और नागा के तलाक से फैंस का दिल भी बुरी तरह टूट गया था. हर कोई सिर्फ यही जानना चाहता था कि आखिर वो कौन सी वजह रही जिसने दोनों जुदा कर दिया. इन तमाम सवालों के बीच नागा का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लोग दोनों के तलाक से जोड़ कर देख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नागा का वीडियो
नागा को जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उनके किसी इंटरव्यू का छोटा सा हिस्सा है. इस इंटरव्यू में नागा कहते दिखते हैं कि अगर किसी बात से मेरे परिवार को दुख पहुंचता है तो वो उसे बर्दाश्त नहीं करेंगें. नागा कहते हैं कि "मैं किसी भी तरह के रोल करने को तैयार हूं लेकिन अगर मुझे लगता है कि किसी बात से मेरे परिवार पर असर पड़ेगा तो मैं वो लाइन क्रॉस नहीं करुंगा." इसपर उनसे सवाल किया गया कि कैसे रोल और फैमिली दोनों अलग है? इस पर नागा फिर कहते हैं कि "कुछ भी ऐसा जो उन्हें अच्छा ना लगे. बस वहीं मेरी लाइन हैं. इसके अलावा मैं हर तरह के रोल के लिए ओपन हूं"
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग सामंथा और नागा के तलाक से जोड़ रहे हैं. दरअसल सामंथा ने इसी साल अमेजन की वेबसीरीज, द फैमिली मैन 2 से ओटीटी पर डेब्यू किया है. इस सीरीज में सामंथा ने कुछ बोल्ड सीन दिए हैं. जिन्हें अब इस तलाक की वजह माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal Katirna Kaif Reception: आ गई विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की रिसेप्शन डेट, शाही शादी के बाद इस होटल में होगा ग्रैंड रिसेप्शन!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)