Sita Ramam Love Story Will Melt Your Hearts: साउथ स्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) अभिनीत फिल्म ‘सीता रमण’ (Sita Ramam Trailer) का ट्रेलर सामने आ गया है और इसमें सीता-राम की एक बहुत ही खूबसूरत दुनिया की झलक देखने को मिली है. इसकी कहानी 60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है. विजुअल्स शानदार हैं और ट्रेलर देखकर पूरी फिल्म देखने के लिए आपकी एक्सइटमेंट निश्चित रूप से बढ़ जाएगी.
फिल्म ‘सीता रमण’ में मृणाल ने सीता और दुलकर ने राम की भूमिका निभाई है. वहीं रश्मिका आफरीन के किरदार में नजर आई हैं. सीता और राम की भूमिका में मृणाल और दुलकर की जोड़ी जंच रही है. उनके बीच एक बहुत ही प्यारी सी लव स्टोरी दिखाई गई है.
वहीं रश्मिका, आफरीन के किरदार को जस्टिफाई करती नजर आई हैं. फिल्म‘पुष्पा’ की वजह से रश्मिका देश भर में अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाने में कामयाब रही हैं. ऐसे में उम्मीद है कि उनकी फिल्म ‘सीता रमण’ को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिलेगा.
कुछ ऐसी है ‘सीता रमण’ की कहानी
‘सीता रमण’ में मुस्लिम किरदार निभा रहीं रश्मिका, सीता को ढूंढती नजर आती हैं. ट्रेलर की शुरुआत ही आफरीन से होती है, जिसे सीता महालक्ष्मी तक एक लेटर पहुंचाने का काम दिया जाता है जिसे राम ने 20 साल पहले लिखा था. इसी से सीता को ढूंढने की कहानी शुरू होती है. मगर वह नहीं मिलती है तो फिर फैसला लिया जाता है कि पहले राम को तलाशा जाए, ताकि सीता का पता मिल सके.
‘सीता रमण’ (Sita Ramam ) का ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर सभी इस पर प्यार बरसा रहे हैं. लोगों को दुलकर (Dulquer Salmaan) और मृणाल (Mrunal Thakur) की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है. उनके खूबसूरत लुक की भी खूब चर्चा हो रही है. आफरीन के किरदार में रश्मिका (Rashmika Mandanna) भी दिल जीतने में कामयाब रही हैं. कइयों ने ट्रेलर का लिंक शेयर कर इसकी जमकर तारीफ की है और कहा है कि उनसे अब यह फिल्म देखने का और इंतजार नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh के बाद अब आसिम रियाज़ ने शेयर की ऐसी तस्वीर, फैंस बोले- रणवीर भैया ने सबको बिगाड़ दिया...