Robbery At Kranti Redkar's House: मशहूर एक्ट्रेस क्रांति रेडकर और एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के घर में चोरी की घटना हुई है. एक्ट्रेस ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्रांति रेडकर ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनके घर से साढ़े चार लाख रुपये की चोरी हुई है. चोरी की घटना के बाद नौकरानी गायब है.


शिकायत दर्ज करने के बाद जांच में जुटी पुलिस


कुछ दिन पहले क्रांति रेडकर ने एक एजेंसी के जरिए घर के काम के लिए एक महिला को रखा था. फिलहाल इस मामले में पुलिस उस एजेंसी से पूछताछ कर रही है, जिसने महिला को क्रांति रेडकर के घर पर काम करने के लिए रखवाया था. इसके साथ ही पुलिस महिला का पता जानने की कोशिश कर रही है.


अजय देवगन के साथ कर चुकी हैं काम


क्रांति रेडकर फेमस मराठी एक्ट्रेस हैं. इसके अलावा वह सिंगर और फिल्ममेकर भी हैं. क्रांति रेडकर अजय देवगन की फिल्म गंगाजल (2003) में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी. क्रांति रेडकर जात्रा (2006), करार (2017), नो एंट्री पुधे धोका आहे (2012) जैसी कई मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. फिलहाल क्रांति एक इन्फ्लुएंसर और एक फैशन लाइन की भी मालकिन हैं.


क्रांति ने ऐसे शुरू किया अपना करियर


क्रांति रेडकर के पिता दीनानाथ रेडकर भी फेमस एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रहे हैं. क्रांति ने साल 2000 में मराठी फिल्म Soon Asavi Ashi से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी मराठी फिल्म कोम्बडी पलाली हिट साबित हुई थी. साल 2014 में क्रांति ने Kaakan फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. क्रांति रेडकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर पति समीर वानखेड़े के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर क्रांति के 437 हजार फॉलोवर्स हैं.


यह भी पढ़ें-Watch: 'अनुपमा' पर चढ़ा 'बिग बॉस 16' का खुमार, वीडियो शेयर कर फैंस को दिया ये मैसेज