Golden Globe Award: 19 महीने में बनकर तैयार हुआ था 'नाटू-नाटू', यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के बाहर शूट हुआ था गाना
Golden Globe Awards 2023: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब जीत लिया है. जानिए ये गाना कैसे तैयार हुआ है.
![Golden Globe Award: 19 महीने में बनकर तैयार हुआ था 'नाटू-नाटू', यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के बाहर शूट हुआ था गाना Golden Globe Award RRR Naatu Naatu song was shot outside Ukraine President Volodymyr Zelenskyy official residence Golden Globe Award: 19 महीने में बनकर तैयार हुआ था 'नाटू-नाटू', यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के बाहर शूट हुआ था गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/c2f0f0fcde4630aa7761091d5e78e4231673437086499612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Golden Globe Awards 2023: फेमस फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. इस मूवी के गाने नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया है. देश-विदेश से 'आरआरआर' के डायरेक्टर एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण सहित पूरी टीम को इस जीत के लिए बधाइयां मिल रही हैं. क्या आपको पता है कि इस गाने की शूटिंग कहां हुई थी और इसे कैसे तैयार किया गया था. आइये हम आपको बताते हैं.
कैसे तैयार हुआ 'आरआरआर' का ये ट्रैक?
'आरआरआर' के गाने नाटू-नाटू को जूनियर एनटीआर और राम चरण पर फिल्माया गया है, जिसमें दोनों स्टार्स ने जबरदस्त डांस परफॉर्म किया है. इस गाने का म्यूजिक एमएम किरावानी ने तैयार किया है और चंद्रबोस ने लिखा है. एसएस राजामौली की सोच थी कि जूनियर एनटीआर और राम चरण को एक गाने में डांस परफॉर्म करते हुए दिखाया जाए, क्योंकि दोनों बेहतरीन डांसर हैं.
राजामौली ने किरावानी को दी गाना तैयार करने की जिम्मेदारी
बीबीसी के साथ इंटरव्यू के दौरान म्यूजिक डायरेक्टर एमएम किरावानी ने बताया कि राजामौली ने उनसे कहा कि एक ऐसा गाना बनाइये, जिसमें दोनों स्टार एक-दूसरे से होड़ करते हुए डांस करें. इसके बाद गाना लिखने के लिए किरावानी ने अपने पसंदीदा गीतकार चंद्रबोस को चुना. किरावानी, चंद्रबोस से कहा कि गाना ऐसा होना चाहिए कि दोनों स्टार्स अपने डांस से लोगों में जोश और उत्साह पैदा कर दें, लेकिन ये बात ध्यान में रहे कि फिल्म 1920 की घटनाओं पर आधारित है, तो गाने में शब्द उसी दौर के हों.
19 महीने में तैयार हुआ 'नाटू-नाटू' गाना
राजामौली, किरवानी और चंद्रबोस ने इस गाने पर 17 जनवरी 2020 से काम करना शुरू किया था. दो दिनों में चंद्रबोस ने गाने के तीन मुखड़े तैयार किए और फिर किरवानी से मिले. उन्हें मुखड़े बहुत पसंद आए. गाने का 90 फीसदी काम तो दो दिन में पूरा हो गया था, लेकिन इसे पूरी तरह तैयार करने में 19 महीने का समय लग गए थे.
यूक्रेन में हुई नाटू-नाटू गाने की शूटिंग
आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के आधिकारिक निवास के बाहर हुई है. इससे जुड़ा किस्सा डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया था. Gulte.com के अनुसार, डायरेक्टर ने बताया था कि हमने यूक्रेन में नाटू-नाटू गाने की शूटिंग की थी. यह एक रियल जगह है. दरअसल, ये यूक्रेनियन राष्ट्रपति पैलेस है. पैलेस के बगल में एक संसद है. उन्होंने हमें शूटिंग की परमिशन दी, क्योंकि राष्ट्रपति खुद कभी टेलीविजन एक्टर हुआ करते थे. मजेदार बात ये है कि वोलोदिमिर जेलेंस्की राष्ट्रपति बनने से पहले खुद एक टीवी सीरीज में राष्ट्रपति का रोल निभा चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)