Good Bad Ugly OTT Rights: साउथ के स्टार अजित कुमार के फैंस उनकी फिल्मों के लिए पागल रहते हैं. अजीत की अगली फिल्म गुड बैड अगली उनके करियर की 63वीं फिल्म होने वाली है. अधिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित यह फिल्म साउथ में चर्चा का विषय है. गुड बैड अगली को रिलीज होने में अभी काफी लंबा वक्त है, लेकिन इससे पहले इसके ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं. जिससे मेकर्स को करोड़ों का प्रॉफिट हुआ है.
कितने में बिके Good Bad Ugly के OTT Rights
गुड बैड अगली की बात करें तो इसकी शूटिंग की शुरुआत साल के शुरू में हुई थी. इस फिल्म में अजित कुमार एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा हो गया. हालांकि यह फिल्म अगले साल पोंगल के मौके पर रिलीज होगी लेकिन इससे पहले फिल्म के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं. फिल्मी बीट के अनुसार नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं. मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच यह सौदा 95 करोड़ रुपये में हुआ है.
अजित के करियर की सबसे बड़ी डील
95 करोड़ की ओटीटी डील अजित के करियर की सबसे बड़ी ओटीटी डील है. अजित के अलावा इस फिल्म में और कौन-कौन से कलाकार नजर आने वाले अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं 19 मई को मेकर्स ने इस फिल्म का पोस्टर रिवील किया था. पोस्टर में वह एकदम अगल अंदाज में हरे रंग की शर्ट में दिख रहे थे. उनके हाथों पर टैटू बने हुए थे. आंखों पर चश्मा, उंगलियों में अंगूठी पहने वह कूल लुक में दिखे थे.
इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो गुड बैड अगली के अलावा अजित कुमार एक और अपकमिंग प्रोजेक्ट Vidaa Muyarchi में भी बिजी हैं. यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होने वाली है. इस प्रोजेक्ट का निर्देशन मगिज थिरुमेनी ने किया है. यह अजित कुमार के साथ उनका पहला प्रोजेक्ट है. इस फिल्म में अजित के साथ त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा आदि मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. लाइका प्रोडक्शन इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहा है और इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है.
यह भी पढ़ें: कभी एक वक्त भूखे रहता था, आज 8 करोड़ की घड़ी पहनता है ये बच्चा, 90 करोड़ की संपत्ति, पहचाना?