Prasanath Varma Hanuman Teaser: तुलेगू फिल्म इंडस्ट्री के जान-माने फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा (Prashant Varma) को साइंस-फिक्शन, जोंबी और जासूसी जॉनरा की फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. हालांकि अब वो भारतीय पौराणिक कथाओं के शक्तिशाली कैरेक्टर्स से एक सुपहिरो सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाने की तैयारी में हैं. वहीं उनके इसी यूनिवर्स का हिस्सा है उनकी अगली फिल्म ‘हनुमान’ (Hanuman), जिसका टीजर जारी कर दिया गया है.


‘हुनमान’ प्रशांत वर्मा की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होने जा रही है, जिसका सोमवार को यूट्यूब पर टीजर रिलीज हो गया है. सामने आया ये टीजर बेहद ही शानदार मालूम पड़ता है.


दिखी हनुमान जी की शक्तियों की झलक
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि ये फिल्म भगवान हनुमान से प्रेरित है. सामने आए इस टीजर में पौराणिक दुनिया और हनुमान जी की शक्तियों की झलक देखने को मिल रही है. वहीं बैकग्राउंड में संस्कृत भजन बज रहे हैं, जो इस टीजर को और भी अट्रेक्टिव बना रहा है.


इस फिल्म में लीड रोल में अभिनेता तेजा सज्जा (Teja Sajja) हैं. वहीं उनके अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथ कुमार, विनय राय, राज दीपक शेट्टी, वेन्नेला किशोर, गेटअप श्रीनू और सत्या जैसे अभिनेता भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.



पैन इंडिया नहीं पैन वर्ल्ड है फिल्म- प्रशांत वर्मा
अपनी इस फिल्म को लेकर प्रशांत वर्मा ने कहा, “अगर आप मेरी पिछली फिल्म देखेंगे तो भी आपको उनमें भी कुछ पौराणिक संदर्भ मिल जाएंगे. हम पहली बार पौराणिक चरित्र हनुमान पर एक पूरी फिल्म कर रहे हैं. हम बहुत सारे किरदारों के साथ प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स बना रहे हैं. हम पहले ही ‘अधीरा’ नाम की एक फिल्म की घोषणा कर चुके हैं. मैं एक महिला केंद्रित सुपरहीरो फिल्म की भी योजना बना रहा हूं. ये सभी फिल्में हमारी पौराणिक कथाओं से प्रेरित होंगी, लेकिन इन्हें आज के समय में सेट किया जाएगा. इन फिल्मों से काफी उम्मीदें होंगी.''


आगे उन्होंने कहा, “लोग कहते हैं कि मैं फिल्मों से बेहतर टीज़र और ट्रेलर बनाने के लिए बदनाम हूं. लेकिन, पहली बार मुझे विश्वास है कि मैंने टीजर और ट्रेलर से बेहतर फिल्म बनाई है. ये सिर्फ एक तेलुगू फिल्म नहीं बल्कि एक इंटरनेशनल फिल्म है. ये एक पैन इंडिया नहीं, पैन वर्ल्ड की फिल्म है.”


यह भी पढ़ें-


5 स्टार होटलों में एडल्ट फिल्में बना रहे थे Shilpa Shetty के पति Raj Kundra, मुंबई पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट