रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है सपना चौधरी का नया गाना, Nachho Nachho पर थिरक उठेंगे आपके भी पैर
Sapna Choudhary Punjabi Song: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग 'नाचो नाचो' Nachho Nachho रिलीज हो गया है. गाने में सपना की सिंगर दिल संधू संग शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
![रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है सपना चौधरी का नया गाना, Nachho Nachho पर थिरक उठेंगे आपके भी पैर Haryanvi Dancer Sapna Choudhary Dil Sandhu New brand Pujabi Song Nachho Nachho released Watch here रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है सपना चौधरी का नया गाना, Nachho Nachho पर थिरक उठेंगे आपके भी पैर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/64f5a43464c3411af4e031207d440a671665736797697302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Choudhary Song Nachho Nachho: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपना अपने देसी लटको-झटकों से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं. सपना की पॉपुलैरिटी अब न सिर्फ हरियाणा में बल्कि देशभर में पहुंच चुकी है. उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. अब हरियाणी क्वीन सपना चौधरी अब पंबाजी कुडी बनकर फैन्स का दिल धड़काने आ गई हैं.
दरअसल, सपना चौधरी का नया गाना (Sapna Choudhary New Song) रिलीज हुआ है. खास बात ये है कि सपना इस बार हरियाणी क्वीन नहीं, बल्कि पंजाबी कुड़ी बन सबका दिल जीतने आई हैं. सपना चौधरी का ये लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग हैस जिसका टाइटल है - नाचो, नाचो...Nachho Nachho.इस लेटेस्ट पंजाबी गाने में सपना चौधरी मशहूर पंजाबी सिंगर दिल संधू और दिपक ढिल्लों के साथ ठुमके लगाती दिख रही हैं.
करीब 3 मिनट के सपना के इस गाने की बात करें तो यह एक पंजाबी डांस नंबर सॉन्ग है जिसके वीडियो की शुरुआत में सपना घाघरा चोली पहन ठुमके लगाती दिख रही हैं. इसके बाद सपना चौधरी का काले कलर का पटियाला सूट पहने, लंबी सी चोटी बनाए और उसमें बेहद खूबसूरत परांदा लगाए किसी देसी पंजाबी कुडी से कम नहीं लग रही हैं. इस लेटेस्ट सॉन्ग में दिल संधू संग सपना की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं.
सपना चौधरी के इस लेटेस्ट पंजाबी गाने को सिंगर दिल संधू और दीपक ढिल्लों ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने को म्यूजिक Chet Singh ने दिए हैं, जबकि Nachho Nachho पंजाबी गाने के लिरिक्स Prabh Bains ने लिखे हैं. सपना का ये लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग भी दर्शकों को खूब पंसद आ रहा है. यही वजह है कि कुछ ही देर पहले रिलीज किए गए इस गाने को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)