सपना चौधरी के साथ दिखाई दी ये हरियाणवी डांसर्स, लगातार वायरल हो रहा ये VIDEO
सपना चौधरी ने हरियाणा की कई और नामी डांसर और एक्ट्रेसेस के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में ये सभी अपने फैंस को कोरोना से बचने के तरीकों के बारे में बताती नजर आ रही हैं.
![सपना चौधरी के साथ दिखाई दी ये हरियाणवी डांसर्स, लगातार वायरल हो रहा ये VIDEO haryanvi singer sapna chaudhary, anjali raghav comes together watch video सपना चौधरी के साथ दिखाई दी ये हरियाणवी डांसर्स, लगातार वायरल हो रहा ये VIDEO](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/16135156/sapna.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच सभी सेलेब्स अपने-अपने अंदाज में लोगों को जागरुक करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. अब ऐसी ही एक पहल हरियाणा की सुपरहिट डांसर सपना चौधरी ने भी की है.
सपना चौधरी ने हरियाणा की कई और नामी डांसर और एक्ट्रेसेस के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में ये सभी अपने फैंस को कोरोना से बचने के तरीकों के बारे में बताती नजर आ रही हैं. जिनमें हाथों को सेनिटाइज करना और चेहरे पर मास्क लगाने जैसी कई अहम बातें बताती नजर आ रही हैं.
ये पहला मौका है जब हरियाणा की ये एक्ट्रेसेस और डांसर एक ही मंच पर एक साथ नजर आई हैं. सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. सपना ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन भी बेहद खास लिखा है.
उन्होंने लिखा, ''आइए सब्र, हिम्मत और उम्मीद को अपनी ढाल बनाएं इस वक्त जब पूरी दुनिया इस बड़ी महामारी से गुजर रही है. हर एक देशवासी आज एक प्रण ले, हम covid-19 की चेन को तोड़ेंगे और मिलके जीतेंगे. आइए हम सब 130 crore देशवासी, तन मन धन से एक होकर इस महामारी को भगाएं.''
इस वीडियो में आपको सपना चौधरी के साथ-साथ अंजलि राघव, पूजा हुड्डा, एनी बी और सोनिका सिंह नजर आ रहे हैं.
इससे पहले भी सपना लगातार कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. इससे पहले सपना चौधरी ने कोरोना एंथम पर अपने पैरों को थिरकाया. बता दें कि सपना चौधरी लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 11 वें संस्करण और 'नानू की जानू' और 'वीरे की वेडिंग' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)