Haryanvi Song: Sapna Choudhary का गाना 'चेतक' तोड़ रहा व्यूज के रिकॉर्ड, वीडियो में देखें डांसिंग क्वीन का देसी अंदाज
Haryanvi Video Song: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने फैंस के बीच बेहद फेमस हैं.
![Haryanvi Song: Sapna Choudhary का गाना 'चेतक' तोड़ रहा व्यूज के रिकॉर्ड, वीडियो में देखें डांसिंग क्वीन का देसी अंदाज Haryanvi Song: Haryanvi Dancer Sapna Choudhary Haryanvi Song Chetak Collect 446 Million View on youtube video Haryanvi Song: Sapna Choudhary का गाना 'चेतक' तोड़ रहा व्यूज के रिकॉर्ड, वीडियो में देखें डांसिंग क्वीन का देसी अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/4082ecf903e1879ce3ab041f3d504472_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Choudhary Song: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी तस्वीरों, डांस वीडियो से भरा पड़ा है. डांसिंग क्वीन के नाम से फेमस सपना (Sapna Choudhary) अपने लेटेस्ट फोटोशूट की खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने साड़ी पहने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर धूम मचा दी थी. उनकी तस्वीरों और वीडियोज की तरह उनके गाने पर भी दर्शकों को खूब पसंद आते हैं, जिस पर कमेंट्स और लाइक्स की भरमार होती है.
'बिग बॉस' शो का हिस्सा रहने के बाद से सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ी है. इसके अलावा उनके डांस वीडियो और सॉन्गस के वीडियो भी यूट्यूब पर काफी वायरल होते रहते हैं. उनके फैन्स उनके पुराने डांस वीडियो को भी सर्च कर सुनना और देखना पसंद करते हैं. सपना जब स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दे रही होती हैं, जो उनका धमाकेदार अंदाज देखने लायक होता है.
इन दिनों सपना का एक धमाकेदार हरियाणवी गाना 'चेतक' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. सपना चौधरी के इस गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाना काफी पुराना होने के बावजूद ट्रेंडिंग में बना हुआ है. गाने के बोल बेहद जबरदस्त हैं, जो सभी को काफी भा रहे हैं.
गाने में सपना चौधरी ठेठ देसी लुक में दिख रही हैं, जिसके फैंस दीवाने हो रहे हैं. गाने के वीडियो में सपना चौधरी के अलावा मेहर रिस्की नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं. सपना चौधरी के इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको राज मावर ने गाया है. गाने के लिरिक्स आकाश जांगड़ा द्वारा लिखे गए हैं.
View this post on Instagram
गाने में सपना चौधरी और मेहर रिस्की के अलावा अमर कटारिया, सरोज जांगड़ा, तरुण रिस्की, दीपांशु, कोई और रमेश दौलत पुरिया नजर आ रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 143 मिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)