Jatt And Juliet 3: पंजाबी सिंगर- एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी सिंगिंग के साथ शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी हिंदी फिल्म हो या पंजाबी हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल है. 27 जून को दिलजीत दोसांझ की फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में दिलजीत के साथ नीरू बाजवा लीड रोल में नजर आईं हैं. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. कल्कि 2898 एडी की सुनामी के बीच दिलजीत दोसांझ की जट्ट एंड जूलियट 3 अपना जलवा दिखाने में कामयाब साबित हुई है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और इसने सिर्फ इंडिया ही नहीं ओवरसीज भी कमाल कर दिया है. आइए आपको फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
जट्ट एंड जूलियट इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इसके पहले दो पार्च भी हिट रहे हैं और अब तीसरा पार्ट भी हिट होने वाला है. पहले दिन का कलेक्शन देखकर लग गया है कि तीसरा पार्ट भी हिट होने वाला है.
जट्ट एंड जूलियट 3 ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 4.10 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है. वहीं ओवरसीज मार्केट की बात करें तो फिल्म ने 4 करोड़ की कमाई कर ली है. जिसके बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 8 करोड़ हो गया है. जो पंजाबी फिल्म के हिसाब से काफी शानदार है.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म
जट्ट एंड जूलियट इंडिया में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना पाई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर बीते साल बकरीद पर रिलीज हुई कैरी ऑन जट्टा है. कैरी ऑन जट्टा ने पहले दिन 5.20 करोड़ का कलेक्शन किया था. जट्ट एंड जूलियट 3 कैरी ऑन जट्टा का रिकॉर्ड तोड़ सकती थी अगर इस दिन कल्कि 2898 एडी रिलीज नहीं हुई होती. 10-20 पर्सेंट का फिल्म के कलेक्शन पर तो फर्क पड़ा ही है. वीकेंड तक ये फिल्म भी कलेक्शन के मामले में अच्छी पकड़ बना लेगी.
जट्ट एंड जूलियट 3 की बात करें तो इसे जगदीप सिद्धू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में दिलजीत और नीरू के साथ जैस्मीन बाजवा, राणा रणबीर, बीएन शर्मा, नासिन चिनयोति, अकरम उदास, और हरदीप गिल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म के गाने भी खूब वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 36 साल की हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, बोलीं- तीसरी स्टेज पर हूं, मैं सबकुछ करने को तैयार हूं