Malavika Married To Navaneeth: मशहूर मलयालम अभिनेता जयराम की बेटी मालविका ने यूके स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट नवनीत गिरीश के साथ के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. इस कपल ने केरल के रुवयूर मंदिर में शादी की. खबरों के अनुसार जयराम और उनकी पत्नी पार्वती ने भी इसी मंदिर में शादी की थी. बता दें कि दोनों की शादी में सिर्फ खास लोग ही शामिल हुए थे. इन खास मेहमानों में अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी पत्नी राधिका के साथ आए थे. 






पारंपरिक साड़ी में दिखीं मालविका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मालविका को पारंपरिक लाल साड़ी और खूबसूरत ज्वेलरी में देखा गया. इस दौरान वह बहुत प्यारी लग रही थीं. इस दौरान जयराम, उनकी पत्नी पार्वती और मालविका ने भी एक साथ कुछ खूबसूरत पोज दिए. न्यूली मैरिड कपल को आशीर्वाद देने के लिए अभिनेता मोहनलाल भी पहुंचे. 








शादी में मोहनलाल भी हुए शामिल
इस दौरान अभिनेता मोहनलाल को मेहमानों का अभिवादन करते हुए मंच पर जाते हुए देखा गया. उन्होंने मालविका और नवनीत गिरीश को शुभकामनाएं दीं, साथ ही उनके साथ पोज दिए. ग्रुप फोटो में जयराम भी शामिल हुए. 




क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की थी सगाई
बता दें कि मालविका और नवनीत ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी. सगाई के बाद इस जोड़े ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और प्यारा सा नोट भी लिखा. मैंने अपने लव ऑफ लाइफ से सगाई कर ली है. यह एक ऐसा दिन है, जिसके लिए मैं और नवनीत हमेशा आभारी रहेंगे. 




नवनीत के लिए लिखा प्यार भरा नोट
मालविका और नवनीत ने ईसाई धर्म के अनुसार सगाई की थी. इस दौरान नवनीत ने लिखा, हमेशा के लिए मेरा खुशियों भरा पल. मैं अपने राजकुमार के साथ सुंदर सफेद ड्रेस में आई और मैंने हमारी सगाई से पहले की शाम में अपने परिवार और लोगों का आशीर्वाद  लिया.


यह भी पढ़ें: औलाद के मामले में बदनसीब रहीं ये अभिनेत्रियां, एक एक्ट्रेस तो 14 बार प्रेग्नेंट होने के बाद भी नहीं बन पाईं मां