Golden Globe Award: जूनियर एनटीआर ने अमेरिकन एक्सेंट में बोली फर्राटेदार इंग्लिश, वीडियो पर यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
Golden Globe Awards: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स समारोह से जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके अमेरिकन एक्सेंट को सुनकर यूजर्स के होश उड़ गए हैं.
Golden Globe Awards: जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस मूवी के गाने नाटू नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. डायरेक्टर एसएस राजामौली, स्टाकास्टर और फिल्म की पूरी टीम को दुनिया के कोने-कोने से बधाइयां मिल रही हैं, लेकिन इस बीच जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
जूनियर एनटीआर का वीडियो वायरल
वीडियो में जूनियर एनटीआर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स समारोह में अमेरिकन एक्सेंट में मीडिया से 'आरआरआर' और 'नाटू नाटू' गाने को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं, 'राजामौली के ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा था कि हमारे पास एक विनर है लेकिन जापान में ये विनर से कहीं ज्यादा है और आज अमेरिका, कम ऑन. आप ऐसा होने की उम्मीद नहीं करते'.
वीडियो देख यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
जूनियर एनटीआर ने इसके अलावा मार्वल फिल्म में काम करने की इच्छा जताई और साथ ही उन्होंने इंटरव्यूअर मार्क को एक बर्थडे गिफ्ट भी दिया. जूनियर एनटीआर का ये वीडियो देखकर यूजर्स उनकी खिंचाई करने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'जूनियर एनटीआर के अंदर का अनिल कपूर बाहर आ गया'. दूसरे ने कमेंट किया, 'अमेरिका के लोग जब इंडिया आते हैं तो वे इंडियन एक्सेंट में बात नहीं करते हैं'. हालांकि, कई यूजर्स ने जूनियर एनटीआर को सपोर्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, 'क्या इंडियंस एक्सेंट को लेकर दूसरे इंडियंस का मजाक बनाना बंद कर सकते हैं'.
19 महीने में तैयार हुआ नाटू-नाटू गाना
बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को तैयार करने में 19 महीने लगे थे. इस गाने को एमएम किरावानी ने म्यूजिक दिया है और इसे चंद्रबोस ने लिखा है. फिल्म का ये गाना रिलीज होते हुए पॉपुलर हो गया था. 'आरआरआर' साल 2022 के मार्च महीने में रिलीज हुई थी. इसमें जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम और राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया था. इसके अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे सितारे भी नजर आए थे. आरआरआर ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपना डंका बजाया और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है.