Kamal Haasan's Vikram To Be Stream On Ott Platform: साउथ अभिनेता कमल हासन (South Actor Kamal Haasan) की फिल्म 'विक्रम' तमिल के साथ ही हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल कर रही है. हाल ही में यानी 3 जून को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद से ही यह ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. महज एक हफ्ते में ही फिल्म ने 135 करोड़ के आस पास कलेक्शन कर लिया था. हर तरफ से फिल्म को पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. फिल्म को सफलता की ओर बढ़ता देख अब एक फैसला लिया गया है.
जैसा कि सभी देख रहे हैं, फिल्म 'विक्रम' (Vikram) की रिलीज को लगभग एक महीना होने वाला है और फिल्म की कमाई में रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. खबर है कि मेकर्स ने इसे ओटीटी पर स्ट्रीम करने का फैसला लिया है. जी हां, यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्ल्स हॉस्टार (Ott Platform Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम होगी. 8 जुलाई से दर्शक घर बैठे इस फिल्म को देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कमल हासन (Kamal Haasan) रोबदार अंदाज में बंदूकों से भरे कमरे में जाते हैं, बंदूक की गोली से उन्हें दरवाजा खोलते देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मनुष्य लौट आएगा'.
जानकारी के लिए बता दें कि, कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ एक्शन थ्रिलर ( पर आधारित है. इस फिल्म में तमिल के दिग्गज अभिनेता ने कर्नल का रोल निभाय है. इसमें कमल हासन का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतेजार था. लोकेश कनागराज (Lokesh Kanagaraj) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के जरिए कमल हासन ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है.
यह भी पढ़ें- Deepika padukone के कमेंट के लिए Ranveer Singh ने शेयर की थी तस्वीर, पत्नी ने आखिरकार किया ये कमेंट
Akshay Kumar ने राम चरण को कहा 'अन्ना', North vs South करने वालों को फैंस ने कहा 'इनसे सीखो...