इन दिनों बिग बॉस मराठी का तीसरा सीजन टीवी पर खूब धूम मचा रहा है. इस सीजन में 'एक वीर की अरदास- वीरा' फेम एक्ट्रेस स्नेहा वाग ने भी हिस्सा लिया है. पिछले दिनों वो अपने दो तलाकों को लेकर बात करते हुए नजर आईं थी. जिसके बाद टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अब उनकी लताड़ लगाई हैं. काम्या ने कहा अपने तलाक की बात करके स्नेहा को शो में विक्टिम कार्ड नहीं खेलना चाहिए.
बीबी मराठी में स्नेहा के साथ उनके पहले पति अविनाश दार्वेकर भी कंटेस्टेंट हैं. उनकी पहली शादी सिर्फ 19 साल की उम्र में हो गई थी. स्नेहा ने बताया था कि इस दौरान उन्हें घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने अविनाश से अलग होने का फैसला लिया. काम्या ने स्नेहा पर बरसते हुए ट्वीट किया और कहा कि, "आप बिग बॉस में आना चाहती थी आपने अच्छा किया, लेकिन फिर विक्टिम कार्ड क्यों खेल रही हों. तुम्हारी पहली शादी के बारे में नहीं जानती, लेकिन फिर दूसरी... आप सिर्फ खेल जीतने के ये कहानियां नहीं बिग बॉस में नहीं लानी चाहिए. तुम जानती हो कि मैं फैक्ट्स बाहर ला सकती हूं. गंदा खेल मत खेलो स्नेहा, गुड लक!"
स्नेहा ने इससे पहले मीडिया में अपने दोनों तलाकों को लेकर बात की थी. उनकी दूसरी शादी 2015 में इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी से हुई थी. उन्होंने बताया कि इस शादी में भी उन्हें काफी प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. ये शादी सिर्फ 8 महीने ही चल सकी. स्नेहा ने कहा कि "दो असफल शादियों के बाद वो कह सकती हैं कि पुरुषों को मानसिक रूप से मजबूत महिलाएं पसंद नहीं होती, मेरा स्वभाव नरम है और मैं नाजुक भी हूं. एक छोटी सी चूक भी मुझे डरा सकती है. अब, मुझे दृढ़ता से लगता है कि शादी मेरे लिए नहीं है."
काम्या पंजाबी खुद सलमान खान के शो बिग बॉस 7 का हिस्सा रह चुकी हैं. वो बिग बॉस का काफी फॉलो भी करती हैं और अक्सर उनके कंटेस्टेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं.
ये भी पढ़ें-
In Pics: Saif Ali Khan से लेकर Amir Khan तक, बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाक के बारे में यहां जानिए