Udaipur Tailor Case :कन्हैयालाल की हत्या से भड़कीं कन्नड़ एक्ट्रेस, बोलीं 'Hindu Lives Matter'
Kanhaiya lal Murder case : राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur Tailor Killing) में टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रखे दिया है.
Udaipur Tailor Killing Case : राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur Tailor Killing) में टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रखे दिया है. इस मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं और कन्हैयालाल के हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग कर रहे हैं.
अब इस आक्रोश के बीच कन्नड़ अभिनेत्री प्रणीता सुभाष ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रणीता ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है और कहा है कि 'हिन्दू भी मायने रखते हैं'.
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में प्रणीता हाथ में एक तख्ती पकड़े हैं जिसपर लिखा है, 'हिंदू जीवन मायने रखता है'. पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'क्या कोई सुन रहा है?'. वहीं अपने एक ट्वीट में प्रणीता ने लिखा, 'काश मैंने उदयपुर का वीडियो नहीं देखा होता. सच में यह आतंक है. पीछे से सुनाई देने वाली ये चीखें हमारे दिमाग में गूंजेंगी और लंबे समय तक हमें परेशान करेंगी.'
I wish I had not seen the Udaipur video. Absolute terror. The screams in the background will echo in our minds and haunt us for a long time to come. Or will it? #JusticeForKanhaiyaLal
— Pranitha Subhash (@pranitasubhash) June 28, 2022
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान का सर्मथन करने पर उदयपुर के रहने वाले टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई. ये मामला 28 जून का है, जब दो लोग कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने घुसे और धोखे से उनका सिर कलम कर बेरहमी से हत्या कर दी. बुधवार को उदयपुर के अशोक नगर श्मशान घाट में कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार किया गया.
दोनों आरोपियों की पहचान गौस मोहम्मद, बेटे रफीक मोहम्मद और अब्दुल जब्बार के बेटे रियाज के रूप में की गई है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.