कन्नड़ टीवी एक्टर सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या, वजह साफ नहीं
सुशील एक अभिनेता होने के साथ साथ फिटनेस ट्रेनर भी थे. कन्नड़ा फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के लिए सुशील लगातार मेहनत कर रहे थे.
![कन्नड़ टीवी एक्टर सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या, वजह साफ नहीं Kannada TV actor Sushil Gowda commits suicide- ann कन्नड़ टीवी एक्टर सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या, वजह साफ नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/09040009/susheel-gowda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कर्नाटक: एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए पिछले कुछ महीने किसी सदमे से कम नहीं रहे. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने जहां, हर किसी को हैरान कर दिया वहीं, एक और बुरी खराब अब कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री से आ रही है. टीवी अभिनेता सुशील गौड़ा ने खुदकुशी कर ली है. सुशील गौड़ा फिटनेस ट्रेनर भी रहे हैं. महज़ 30 साल के सुशील कर्नाटक में अपने गृह नगर मंड्या में थे. जहां उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि उन्होंने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है.
सुशील एक अभिनेता होने के साथ साथ फिटनेस ट्रेनर भी थे. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के लिए सुशील लगातार मेहनत कर रहे थे. उनकी आने वाली फिल्म Salaga में वो एक पुलिस के रोल में नजर आने वाले थे. सुशील ने रोमांटिक सीरियल अंतपुरा में भी काम किया था.
सुशील गौड़ा की आत्महत्या की खबर मिलने के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में हैं, जिस फिल्म Salaga में सुशील गौड़ा ने काम किया उसी के लीड एक्टर दुनिया विजय ने सोशल मीडिया पोस्ट पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा है कि जब मैंने पहली बार उसे देखा था तो मुझे वो हीरो मटेरियल लगे थे. फिल्म रिलीज होने से पहले ही वो हमें छोड़ कर चले गए. आत्महत्या करना किसी समस्या का हल नहीं है. मुझे लगता है कि इस साल मौत का सिलसिला नहीं रुकेगा. केवल कोरोना वायरस की वजह से यह नहीं हो रहा है. लोगों की नौकरियां जा रही हैं. उनमें विश्वास की कमी है. इस वक्त मजबूत होकर रहना है, जिससे इस मुश्किल घड़ी से निकल जाएं.
ये भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना ने भाई अपारशक्ति के साथ खरीदा पंचकुला में घर, कीमत जानकार रह जाएंगे हैरान बारिश के सुहाने मौसम में हिना खान को आ रही है बॉयफ्रेंड की याद? गाने गाते हुए शेयर किया वीडियोट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)