Rishab Shetty: साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बीच छिड़ी बहस पर बोले कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी, कही ये बात
Kantara Actor Rishabh Shetty: कांतारा एक्टर ने कहा सिनेमा में इन दिनों कई बदलाव हो रहे हैं. बॉलीवुड, टॉलीवुड, या सैंडलवुड पर आधारित भेदभाव धीरे-धीरे कम हो रहे हैं.
Rishabh Shetty On Discrimination Between South And Bollywood Industry: इन दिनों सिनेमाघरों में साउथ की स्मॉल बजट फिल्म भी जमकर धूम मचा रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कांतारा' की जमकर तारीफ हो रही है. ये एक एक्शन पैड फिल्म है जिसमें ऋषभ शेट्टी ने निर्देशन के साथ अभिनय भी किया है. फिल्म की अपार सफलता का इन दिनों ऋषभ जश्न मना रहे हैं. इस फिल्म का हिंदी डब भी खूब पसंद किया जा रहा है. एक इंटरव्यू के दौरान ऋषभ शेट्टी ने दक्षिण और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बीच खत्म हो रहे भेदभाव पर अपनी बात कही है.
कंतारा की सफल से गदगद हुए एक्टर ऋषभ शेट्टी:
पिंकविला को दिए अपने एक इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को मिल रहे दर्शकों के प्यार और प्रशंसा पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ‘लोग आखिरकार हमें पहचान रहे हैं. एक समय था जिसे हम कन्नड़ सिनेमा का ‘स्वर्ण युग’ मानते थे. लेकिन बाद में एक दौर ऐसा भी आया जब फिल्मों की क्वालिटी गिर गई. हालांकि, केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी और होम्बले फिल्म्स जैसे प्रोडक्शन बैनर ने कुछ बेहतरीन फिल्में बनाई. इसने इंडस्ट्री में फिल्म निर्माताओं के लिए रिसर्च करने का एक नया रास्ता तैयार किया.'
दक्षिण और बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात:
ऋषभ शेट्टी ने आगे कहा, ‘सिनेमा में इन दिनों कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. बॉलीवुड, टॉलीवुड, या सैंडलवुड पर आधारित भेदभाव धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. हम भारतीय फिल्म इंड्स्ट्री बन रहे हैं. हमने शुरुआत में ये फिल्म सिर्फ कन्नड़ में बनाई थी. क्योंकि मैं इस कंटेट को पहले अपनी भाषा में ही बनाना चाहता था. हालांकि बाद में पूरी दुनिया ने इस फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिलने लगी. लोगों ने हमसे इस फिल्म को हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज करने को कहा. दर्शकों ने अब सिनेमा को एक अलग नजरिए से देखना शुरू कर दिया है.’
बता दें, होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्देशित कंतापा तटीय कर्नाटक के केराडी क्षेत्र की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है. ऋषभ शेट्टी ने फिल्म कहानी लिखने के साथ निर्देशन और इसके मुख्य अभिनेता भी हैं. फिल्म में सप्तमी गौड़ा, किशोर, अच्युत कुमार, प्रमोद शेट्टी भी अहम किरदार भी नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Fahmaan Khan House: पुराना घर छोड़ने पर इमोशनल हुए ‘इमली’ के आर्यन, ‘नई शुरुआत’ पर कही ये बात