Kantara Plagiarism Row: रिलीज के बाद से ही ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) काफी चर्चाओं में चल रही हैं. दुनियाभर से अब तक इस फिल्म ने 400 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं गाना चोरी के आरोप में इस फिल्म को विवादों का भी सामना करना पड़ा रहा है. केरल के ‘थैक्कुडम ब्रिज’ नाम के एक बैंड ने ‘कांतारा’ के मेकर्स पर 'वराह रूपम' गाना चोरी करने का आरोप लगाया था. वहीं अब ‘कांतारा’ के गीतकार शशिराज कवूर ने इस मामले में जीत का दावा किया है.
थैक्कुडम ब्रिज की याचिका खारिज
गीतकार शशिराज कवूर ने शुक्रवार को फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए बताया है कि कोझिकोड जिला अदालत ने थैक्कुडम ब्रिज की याचिका को खारिज कर दिया है. उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा, “केरल के माननीय हाई कोर्ट ने कांतारा को निचली अदालत से राहत पाने का आदेश दिया है. आज निचली अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद थैक्कुडम ब्रिज की अर्जी को खारिज कर दिया और ‘वराह रूपम’ के खिलाफ लगाई गई रोक को हटा दिया गया है. न्याय की जीत हुई.”
क्या है पूरा मामला?
अक्टूबर में केरल के बैंड ‘थैक्कुडम ब्रिज’ ने कांतारा के मेकर्स पर फिल्म के गीत "वराह रूपम" के लिए उनके गीत "नवरसम" को चुराने का आरोप लगाया था. बैंड ने कॉपीराइट उल्लंघन के लिए प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स पर मुकदमा दायर किया था. बैंड की दलील के आधार पर इस महीने की शुरुआत में कोझिकोड की एक अदालत ने अंतरिम रूप से सिनेमाघरों और सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से "वराह रूपम" को हटाने का आदेश दिया था.
कंतारा के मेकर्स ने निचली अदालतों द्वारा लगाए गए बैन से राहत पाने के लिए केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. हालांकि, उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को प्रक्रियात्मक प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. अदालत ने निर्माताओं को याद दिलाया कि निचली अदालतों ने केवल एक अंतरिम आदेश पारित किया है, इसलिए इसके खिलाफ अपील करना लागू नहीं होता है. वहीं अब गीतकार शशिराज कपूर के इस पोस्ट की मानें तो निचली अदालत का ये फैसला ‘कांतारा’ मेकर्स के लिए राहत की खबर है.
यह भी पढ़ें-
Anushka Sharma और Virat Kohli के किचन में ऐसा क्या दिखा... जो सोशल मीडिया यूजर्स हुए नाखुश?