Valentine’s Day 2023: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश ने पत्नी राधिका पंडित के साथ वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया. कपल ने राजस्थान के उदयपुर में प्यार के इस खास दिन को साथ में मनाया. राधिका पंडित ने सोशल मीडिया पर अपने वैलेंटाइन्स डे की झलक दिखाई है, जिसमें वह पति यश के साथ नजर आ रही हैं. कपल की फोटो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. 


उदयपुर के लिए पत्नी संग रवाना हुए यश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद यश पत्नी राधिका पंडित के साथ उदयपुर के लिए रवाना हो गए थे. उदयपुर एयरपोर्ट से यश और राधिका पंडित के वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. फोटोज में यश और राधिका पंडित चार्टड प्लेन से उतरती हुई दिखाई दिए. वहीं, एक वीडियो में कपल एक-दूसरे का हाथ थामे कार की ओर की जाते हुए दिखे.






राधिका पंडित ने यश के साथ शेयर की रोमांटिक फोटोज़
अब राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह पति यश के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्यार की गूंज दूर तक जाती है. वैलेंटाइन्स डे की बधाई'. इस पोस्ट पर यश और राधिका के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और दोनों की वैलेंटाइन्स की बधाई दे रहे हैं.


केजीएफ 2 के बाद नहीं साइन की कोई फिल्म? 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट यश19 के लिए डबिंग की है. ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि उन्होंने 'केजीएफ चैप्टर 2' के बाद अभी तक कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की है. मालूम हो कि यश की पिछली फिल्म यानी केजीएफ चैप्टर 2 पिछले साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी. इस मूवी ने दुनियाभर में 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. 'केजीएफ 2' में संजय दत्त और रवीना टंडन ने भी काम किया था.


यह भी पढ़ें-Piyush Mishra On Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर को लेकर पीयूष मिश्रा ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- 'वो बहुत बेशर्मी की बातें करता है...'