Bhojpuri Song: इस काम के लिए दो रुपए दे रहे हैं खेसारी लाल यादव, देखिए मस्ती से भरा ये नया गाना
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका का नया सॉन्ग दो दिन पहले लॉन्च हुआ है. इस सॉन्ग का नाम 'ले ला दुई रूपया' है. इस गाने को दो दिन में 53 लाख से ज्यादा व्यूज यूट्यूब पर ही मिल चुके हैं
![Bhojpuri Song: इस काम के लिए दो रुपए दे रहे हैं खेसारी लाल यादव, देखिए मस्ती से भरा ये नया गाना Khesari Lal Yadav Antra singh priyanka Bhojpuri Song Le La Dui Rupaiyan Bhojpuri Song: इस काम के लिए दो रुपए दे रहे हैं खेसारी लाल यादव, देखिए मस्ती से भरा ये नया गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/f37f1c757d6a61034d211eee16ab31c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका का नया म्यूजिक वीडियो दो दिन पहले लॉन्च हुआ है. इस गाने का नाम 'ले ला दुई रूपया' है. इस म्यूजिक वीडियो को यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. लॉन्च होने के बाद से ये यूट्यूब समेत कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर सुना जा रहा है और काफी हिट हो रहा है.
'ले ला दुई रूपया' गाने को खुद खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. इसका वीडियो और पिक्चराइजेशन बेहद कमाल का है. गाने में खेसारी लाल यादव और अनीशा पांडे बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखा रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. खेसारी लाल डैशिंग दिख रहे हैं, तो अनीशा पांडे का भी देसी अंदाज में खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
एकदम मस्ती से भरा गाना
भोजपुरी सॉन्ग 'ले ला दुई रूपया' का म्यूजिक बहुत ही धांसू और बोल भी काम कमाल के हैं. इसके बोल एकदम मस्ती से भरे हैं जिसे अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक श्याम सुंदर (आदिशक्ति फिल्म्स) ने दिया है. इस गाने को सुशांत सिंह और कुमार चंदन ने डायरेक्ट किया है. खेसारी लाल यादव के इस म्यूजिक वीडियो को मनोज मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है.
यहां देखिए खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका का ये गाना-
मिले 54 लाख से ज्यादा व्यूज
खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका के इस भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर 54 लाख से भी ज्यादा यानी 5,414,967 बार देखा जा चुका है. ये गाना आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर सात मई को लॉन्च हुआ है. इतने कम वक्त में इतने ज्यादा व्यूज मिलने से आप खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
जब पैसों की तंगी की वजह से जैकी श्रॉफ ने बेच दिया था घर का फर्नीचर, ये फिल्म थी वजह
मिस्टर इंडिया के सुपरहिट गाने Hawa Hawai में थीं कई गलतियां, लेकिन सिंगर को नहीं मिला था दूसरा टेक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)