देशभर में आज होली के त्यौहार का जश्न मनाया जा रहा है. लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में इसका जश्न दो महीने पहले से मनाया जा रहा है. यह हर मौसम और त्यौहार पर गाने बनाए जाते हैं, तो होली जैसे बड़ा त्यौहार कैसे छूट सकता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में लगातार होली सॉन्ग आ रहे हैं और ये गाने यूट्यूब समेत तमाम म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होते हैं.
ये गाने सुपरहिट होते हैं और इन्हें करोड़ों व्यूज हासिल होते हैं. इस साल भी पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और समर सिंह समेत कई सिंगर्स होली सॉन्ग लेकर आ गए हैं. खेसारी लाल यादव का एक सॉन्ग इन दिनों काफी सुना जा रहा है. इस गाने का नाम 'भतार आइहें होली के बाद' है. इसे यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. भोजपुरिया जवार इसे पसंद किया जा रहा है.
खेसारी लाल यादव की रोमांटिक केमेस्ट्री
इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही हैं. ये गाना वीनस भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर फरवरी 2018 में लॉन्च हुआ था. इस गाने के बोल प्यारे लाल कवि, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक बहुत ही धांसू है, जिसे आशीष वर्मा ने कंपोज किया है.
यहां देखिए खेसारी लाल यादव का ये गाना
मिले 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज
'भतार आइहें होली के बाद' गाने को यूट्यूब पर 11 करोड़ से ज्यादा यानी 116,224,932 बार देखा जा चुका है. इस गाने के व्यूज के हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि खेसारी लाल यादव के होली सॉन्ग की पॉपुलैरिटी कितनी ज्यादा है. उनके गाने आते ही सुपरहिट होते हैं और लोगों की जुबां पर आसानी से चढ़ जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
कंगना रनौत का छलका दर्द, बोली- कभी अनचाही बच्ची थी, अब बन गई हूं बहुत जरूरी
Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का होली सॉन्ग का धमाल, मिले एक करोड़ से ज्यादा व्यूज