Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का सॉन्ग 'मोबाइल कवर' हुई हिट, मिले इतने लाख व्यूज
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और सिंगर शिल्पी राज का नया सॉन्ग लॉन्च हुआ है. इस सॉन्ग का नाम 'मोबाइल कवर' है. इस गाने को तीन दिन में 28 लाख से ज्यादा व्यूज अकेले यूट्यूब पर ही मिल चुके हैं.
भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का नया म्यूजिक वीडियो दो दिन पहले लॉन्च हुआ है. खेसारी के इस गाने का नाम 'मोबाइल कवर' है. इस म्यूजिक वीडियो को यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. लॉन्च होने के बाद से ये यूट्यूब समेत कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर सुना जा रहा है और काफी हिट हो रहा है.
'मोबाइल कवर' गाने को खुद खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. इसका वीडियो और पिक्चराइजेशन बेहद कमाल का है. गाने में खेसारी लाल यादव और शिवाली राजपूत बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखा रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. खेसारी लाल डैशिंग दिख रहे हैं, तो शिवाली राजपूत का भी ग्लैमरस और खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है.
धांसू म्यूजिक
भोजपुरी सॉन्ग 'मोबाइल कवर' का म्यूजिक बहुत ही धांसू और बोल भी काम कमाल के हैं. इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैंऔर म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है. इस गाने को दीपेश गोयल ने डायरेक्ट किया है. वहीं गाने के कोरियाग्राफर साहित मसीह हैं. इसका कॉन्सेप्ट विवेक सिंह ने तैयार किया है.
यहां देखिए खेसारी और शिल्पी राज का 'मोबाइल कवर' सॉन्ग-
मिले चार करोड़ से ज्यादा व्यूज खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के इस भोजपुरी गाने 'मोबाइल कवर' को यूट्यूब पर 28 लाख से भी ज्यादा यानी 2,876,828 बार देखा जा चुका है. ये गाना स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर एक अप्रैल को लॉन्च हुआ है. इतने कम वक्त में इतने ज्यादा व्यूज मिलने से आप खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: शादीशुदा आदमी के प्यार में पागल होने के सवाल पर फिसली रेखा की जुबान, कह दी ये बात
बांग्ला सुपरस्टार सौमित्र चटर्जी के बाद अब पत्नी दीपा का भी कोलकाता में निधन