Khesari Lal Yadav Story: आज के समय में सबसे सफल भोजपुरी अभिनेताओं में से एक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2011 में फिल्म 'साजन चले ससुराल' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. खेसारी (Khesari Lal Yadav) ने यह खास मुकाम अपने दम पर हासिल किया है. इसके पीछे उनका लंबा संघर्ष रहा है. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती वक्त में कई चुनौतियों का सामना किया लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानीं. अपना खर्च चलाने के लिये कभी खेसारी लाल लिट्टी चोखा भी बेचा करते थे.


खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) के लिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाना इतना आसान नहीं रहा. जिस वक्त उनकी एंट्री हुई पहले से ही कई सितारे धूम मचा रहे थे. इन सब चीजों के बावजूद खेसारी  (Khesari Lal Yadav) ने एक्टिंग और सिंगिंग दोनों से फैन्स का दिल जीता.


खेसारी आज भले ही एक बड़े स्टार हैं, लेकिन अभिनेता के लिए यह सफलता हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. खेसारी को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. खेसारी लाल यादव ने अपनी गायकी से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब धमाल मचाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले खेसारी सीवान जिले में भैंस चराते थे. उन्हें बचपन से ही गाने और एक्टिंग का शौक था. 


खेसारी लाल यादव का बचपन संकट में बीता. उनके पिता चना बेचते थे और अपनी कमाई से बमुश्किल घर का खर्च चला पाते थे. खेसारी लाल यादव बिहार के छपरा जिले में शुरुआती दिनों में घर की खराब हालत के चलते दूध बेचते थे. इतना ही नहीं, एक समय था जब अभिनेता को पैसे के लिए शादियों में डांस भी करना पड़ता था. इतना ही नहीं अभिनेता को एक बार जेल भी जाना पड़ा था. 


ये भी पढ़ें:


Bhojpuri Song: Amrapali Dubey और Nirahua की जोड़ी फिर मचा रही धमाल, खूब पसंद किया जा रहा है ये गाना


Bhojpuri Song: Monalisa और Pawan Singh का रोमांटिक सॉन्ग मचा रहा धूम