(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Khesari Lal Yadav Struggle Story: जानिए लिट्टी चोखा बेचने वाले Khesari Lal Yadav कैसे बने भोजपुरी सुपरस्टार
Khesari Lal Story: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक दमदार अभिनेता होने के साथ-साथ एक शानदार सिंगर भी हैं. इसके अलावा उनको भोजपुरी इंडस्ट्री का कॉमेडी किंग भी कहा जाता है.
Bhojpuri Struggle Story: भोजपुरी इंडस्ट्री और अपने फैंस के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस बात का अंदाजा आप उनकी हर दिन बढ़ती फैन फॉलोइंग से लगा सकते हैं. खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) को आज देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है. वो एक दमदार अभिनेता होने के साथ-साथ एक शानदार सिंगर भी हैं. इसके अलावा उनको भोजपुरी इंडस्ट्री का कॉमेडी किंग भी कहा जाता है.
आए दिन उनके गाने रिलीज होते हैं और आते ही तेजी से वायरल होने लगते हैं, जिन पर मिलियन में व्यूज देखने को मिलते हैं. लेकिन उनकी इस सक्सेस के पीछे बेहद स्ट्रगल रहा है. आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं. बेहद ही कम लोग जानते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री और अपने फैंस के बीच अपनी दमदार पहचान बनाने वाले खेसारी लाल एक समय पर सड़कों पर लिट्टी चोखा बना कर बेचा करते थे. खेसारी लाल यादव का जन्म 6 मार्च 1986 को बिहार में हुआ था. उनका असली नाम सत्रुघन यादव है. खेसारी लाल यादव को शुरूआत से ही अभिनय और गायकी करना बेहद पसंद था और इसी के लिए उन्होंने अपनी नौकरी को भी छोड़ दिया था.
वैसे तो खेसारी लाल के करियर की शुरूआत साल 2011 में हो गई थी. लेकिन साल 2012 में उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से डेब्यू किया. खास बात ये रही कि उनकी ये पहली फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई और वो रातों रात भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार बन गए. अगर उनके करियर को देखा जाए तो वो अब तकरीबन 60 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा कई म्यूजिक एल्बम निकाल चुके हैं. इसके अलावा आने वाले समय में भी उनकी कई बड़ी फिल्में और गाने रिलीज होने जा रहे हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: