मुंबई. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अरविंद अकेला कल्लू का नाम नए जमाने के स्टार एक्टर-सिंगर के तौर पर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैसे हॉलीवुड में जस्टीन बीबर को बचपन में ही लोकप्रियता मिल गई और उसके बाद से वो लगातार स्टार हैं कुछ ऐसा ही सफर कल्लू का भी रहा है. उन्होंने बचपन में ही अपना पहला भोजपुरी एल्बम निकाला जो सुपरहिट रहा. जानिए आज भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू की लाइफ जर्नी.


अरविंद अकेला उर्फ कल्लू बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं. उनके गांव में हर साल सरस्वती पूजा पर संगीत का कार्यक्रम आयोजित होता था. इस कार्यक्रम के राइटर और डायरेक्टर कल्लू के पिताजी हुआ करते थे. जब कल्लू की उम्र मात्र 8 साल थी तब पहली बार उन्होंने पिता के कहने पर इसी कार्यक्रम में गाया. कल्लू की गायकी को काफी पसंद किया गया. उनके स्कूल में भी कल्लू एक स्टार सिंगर थे. उनके पिताजी को लोगों ने सलाह दी कि कल्लू बहुत अच्छा गाता है उसके लिए एलबम निकालना चाहिए. पैसों का इंतजाम हुआ और कल्लू का पहला एलबम 'गवनवां कहिए ले जईबा' आया.


इस एलबम को काफी पसंद किया गया. इसके बाद तो कल्लू ने एक के बाद एक कई हिट एलबम दिए. भोजपुरी इंडस्ट्री में छोटी सी उम्र में ही कल्लू को स्टार का दर्जा हासिल हो गया. 
इसके बाद साल 2014 में कल्लू की पहली फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था दिल भईल दीवाना. कल्लू के गानों को पसंद करने वाली जनता ने कल्लू को बतौर हीरो भी हाथों हाथ लिया. कल्लू की पहली फिल्म हिट रही. इसके बाद कल्लू का भोजपुरी इंडस्ट्री में शानदार सफर जारी है. कल्लू भोजपुरी इंडस्ट्री के नए दौर के एक्टर्स में काफी आगे हैं. अरविंद अकेला उर्फ कल्लू अभी सिर्फ 23 साल के हैं. लिहाजा आने वाले वक्त में वो भोजपुरी फिल्मों के सबसे बड़े स्टार बनने के दावेदार हैं.