Kolkata Model Suicide: एक महीने में कोलकाता में 5 एक्ट्रेस ने गंवाई जान, अब इस 21 वर्षीय मॉडल ने की सुसाइड
Kolkata Model Puja Sarkar: हाल ही में कोलकाता से एक और मॉडल की आत्महत्या की खबर सामने आ रही है.
Kolkata Model Puja Sarkar Suicide: बीते कुछ महीनों में कोलकाता का नाम मॉडल और एक्ट्रेस की सुसाइड (Kolkata Model Suicide) की खबरों को लेकर चर्चा विषय बना हुआ है. जिसके तहत फिलहाल ये सिलसिला थमने का नहीं ले रहा है, क्योंकि अब एक और कोलकाता की मॉडल की सुसाइड की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 21 साल की पूजा सरकार (Puja Sarkar) नाम की कोलकाता बेस्ड मॉडल ने हाल ही में खुद को मौत के हवाले कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल रविवार को कोलकाता की 21 वर्षीय मॉडल और स्टूडेंट पूजा सरकार का शव उनके किराये के फ्लैट में पंखे से लटका पाया है. खबरों के मुताबिक पूजा शनिवार को अपनी एक महिला मित्र से मिलने के लिए बाहर एक रेस्टोरेंट में पहुंची. उसके बाद वह अपने घर वापस और तभी अचानक क्या हुआ हो जो उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया. उसके बाद जब उनके कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर आके पुलिस ने दरवाजा खोला और देखा कि तौलियें की मदद से पूजा ने खुद को पंखे ले लटका दिया. जिसके तहत उनकी मौत हो गई. हालांकि उनके कमरे से किसी भी प्रकार का कोई भी सुसाइड नोट मिला है. जिससे उनकी खुदखुशी की वजह सामने नहीं आई है.
पिछले एक महीने में कोलाकाता की कई मॉडल और एक्ट्रेस ने की सुसाइड
गौरतलब है कि कोलकाता में किसी मॉडल के जरिए सुसाइड (Kolkata Model Suicide) की यह घटना कोई नई नहीं है. पिछले एक महीने की बात की जाए तो यह प्रदेश में इस घटना का ये लगभग 5वां मामला सामने आया है, जब किसी एक्ट्रेस और मॉडल ने मौत को गले लगाया है. इससे पहले बिदिशा डे मजुमदार, पल्लवी डे, मंजुषा नियोगी और सरस्वती दास ने आत्महत्या का रास्ता अपनाया है. ऐसे में कोलकाता में इस रहस्मय तरीके से आए दिन हो रहे सुसाइड केस बढ़ते ही जा रहे हैं.
Shehnaaz Gill के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, इस एक्टर संग अमेरिका भरेंगी उड़ान
Bhumi Pednekar ने पहली ही फिल्म में लिया था इतना बड़ा रिस्क, मेकर्स के कहने पर किया था ये काम!